शिविर में 85 दिव्यागों की हुई पहचान

प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शिविर में कुल 85 दिव्यागों की पहचान की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 7:42 PM

केनगर. प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शिविर में कुल 85 दिव्यागों की पहचान की गयी. इनमें 35 पुराने तथा 50 नये दिव्यांग शामिल हैं. शिविर का आयोजन केनगर बीडीओ आशीष कुमार के नेतृत्व में किया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. भाष्कर प्रसाद सिंह, डॉ. सुदिप डेनेयिल, डॉ. अनवार, डॉ. तौसिक, डॉ. शालिक, डॉ. इफ्तार अहमद ने दिव्यांगों की पहचान तथा उसके कागजातों को जांच की.प्रखंड कार्यपालक सहायक निधि कुमारी और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने यूडी आईडी पोर्टल पर नये दिव्यांगों के आवेदन को रजिस्टर्ड किया . फोटो -25 पूर्णिया 34- शिविर में जांच करते चिकित्सक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version