पूर्णिया : जिले में एक दहेज प्रताड़ना का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक दहेज को लेकर हुए विवाद के बाद एक पति ने पहले अपनी पत्नी की हत्याकरनेके बाद उसकी आंखें निकाल ली. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना जिले के जलालगढ़ थाना के एकम्बा पंचायत के तीतरपांती गांव की है. घटना सामने आने के बाद पुलिस के भी होश उड़ गये हैं. बताया जा रहा है कि हत्या के आरोपित पति ने पुलिस के सामने खुद को सरेंडर कर दिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक दो साल पहले मसूरा नाम की महिला की शादी अशफाक के साथ हुई थी. शादी के बाद अक्सर ससुराल वाले मसूरा के साथ मारपीट करते थे. बाद में पंचायत बुलाकर किसी तरह मामले को सुलझाया गया था.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात ससुरालवालों ने मसूरा की धारदार हथियार से हत्या कर दी और उसके बाद उसकी आंखें निकाल ली. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया उस वक्त परिवार के सभी सदस्य फरार हो गये थे. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और सात अन्य अभी भी फरार बताये जा रहे हैं. पूर्णिया में हुई यह हत्या चर्चा का विषय बनी हुई है.