ट्रक से कुचल कर एक की मौत, सड़क जाम
मौके पर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक व जुटी लोगों की भीड़. आक्रोशित लोगों ने घंटों आवागमन बाधित रखा समेली : पोठिया ओपी क्षेत्र के राष्ट्रीय राज्यमार्ग 31 पर रविवार की सुबह ट्रक की ठाेकर से मो अशफाक (45) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 को जाम कर दिया. […]
मौके पर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक व जुटी लोगों की भीड़.
आक्रोशित लोगों ने घंटों आवागमन बाधित रखा
समेली : पोठिया ओपी क्षेत्र के राष्ट्रीय राज्यमार्ग 31 पर रविवार की सुबह ट्रक की ठाेकर से मो अशफाक (45) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 को जाम कर दिया. इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीओ सुभाष प्रसाद, एसडीपीओ लाल बाबू यादव, पोठिया ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. कुरसेला की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने अखबार विक्रेता मो अशफाक डुम्मर पुल निकट से पेपर लेकर साइकिल से बरारी जा रहा था.
इसी क्रम में तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया. इससे साइकिल के परखच्चे उड़ गये और मो अशफाक गड्ढे में जा गिरा. घटना की सूचना मिलते ही पोठिया ओपी अध्यक्ष अनुपम कुमार, सअनि प्रदीप गुप्ता सदलबल पहुंचे. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एक घंटे तक सड़क मार्ग जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे कटिहार एसडीपीओ के सहयोग से जाम हटवाया गया. मृत अखबार विक्रेता समस्तीपुर का रहने वाला था, जो बरारी में किराये पर रहता था.
परिजनों का रो-रो कर हो रहा बुरा हाल : मृत मो अशफाक को पत्नी, दो पुत्रियां व एक छोटा पुत्र है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजन को अब चिंता सता रही है कि इन बच्चों की परवरिश कौन करेगा. परिजनों ने कहा कि मो अशफाक की कमायी से ही पूरे परिवार का भरण पोषण होता था. ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने परिजनों की सहायता के लिए मुआवजा दिलाने की मांग जिला प्रशासन से की है.