11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर हाल में बाढ़ पीड़ितों के बीच हो राहत वितरण

सीएम का दौरा. पूिर्णया, किशनगंज व अररिया के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक भागलपुर के बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से रविवार को शाम 05:35 बजे चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा पर पहुंचे. हवाई अड्डा से निकलने के बाद सीएम सर्किट हाउस पहुंचे. सीएम ने बाढ़ प्रभावित इलाके की […]

सीएम का दौरा. पूिर्णया, किशनगंज व अररिया के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

भागलपुर के बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से रविवार को शाम 05:35 बजे चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा पर पहुंचे. हवाई अड्डा से निकलने के बाद सीएम सर्किट हाउस पहुंचे. सीएम ने बाढ़ प्रभावित इलाके की जानकारी ली तो पूर्णिया, अररिया, किशनगंज के अधिकारियों के साथ बैठक भी की.
पूर्णिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार की देर शाम स्थानीय परिसदन में पूर्णिया, अररिया एवं किशनगंज जिला में विगत दिनों आयी बाढ़ के उपरांत किये गिए आपदा राहत कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने तीनों जिला के जिलाधिकारियों से किये गए आपदा राहत के बारे में जानकारी ली. पूर्णिया के जिला पदाधिकारी पंकज कुमार पाल ने बताया कि बायसी अनुमंडल में 1.86 लाख प्रभावित परिवारों को आपदा राहत की राशि आरटीजीएस के माध्यम से वितरित किया जाना है. अब तक एक लाख छह हजार परिवारों के बीच राशि वितरित किया जा चुकी है.
शेष पीड़ितों के बीच आगमी एक सप्ताह के अंदर जीआर का वितरण कर दिया जायेगा. डगरूआ प्रखंड के प्रभावित पंचायतों में भी सर्वे कराया जा रहा है. सर्वे के उपरांत जीआर वितरण किया जायेगा. जिले में लगभग 4100 कच्चा व पक्का मकान की क्षति का आकलन किया गया है. गृहक्षति अनुदान राशि शीघ्र ही वितरित की जायेगी.
मुख्यमंत्री ने तीनों जिला को फसल क्षति का आकलन कर मुआवजा भुगातान की कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही केला के फसल क्षति का भी आकलन कर मुआवजा भुगतान का आदेश दिया. मुख्यमंत्री ने सभी जिला को त्वरित रूप से क्षतिग्रस्त सड़कों को मोटरेबुल करने हेतु कार्रवाई करने को कहा. उन्होंने अल्पवर्षा वाले क्षेत्रों में डीजल अनुदान वितरण का आदेश दिया. इससे पूर्व रविवार को मुख्यमंत्री भागलपुर जिला में बाढ़ तथा राहत की समीक्षा की. सोमवार को वे कटिहार जिला में राहत शिविरों का निरीक्षण एवं बाढ़ राहत की समीक्षा करेंगे. बैठक में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक पी के ठाकुर , प्रधान सचिव आपदा प्रबंधन विभाग ब्यास जी, प्रधान सचिव कृषि विभाग सुधीर कुमार, प्रमंडलीय आयुक्त टी एन विंदेश्वरी, पुलिस महानिरीक्ष दरभंगा प्रक्षेत्र उमाशंकर सुधांशु, पुलिस उपमहानिरीक्षक पूर्णिया उपेंद्र प्रसाद सिन्हा समेत तीनो जिला के डीएम, एसपी मौजूद थे.
भागलपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के बाद पूर्णिया में किया रात्रि विश्राम, आज जायेंगे कटिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र
सर्किट हाउस में पूिर्णया, अररिया, किशनगंज के अधिकारियों के साथ बैठक कर सीएम ने राहत वितरण की समीक्षा की.
आगमन को लेकर कड़ी थी सुरक्षा-व्यवस्था
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सर्किट हाउस की सुरक्षा-व्यवस्था पुख्ता की गयी थी. मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया. सभी आगंतुकों को मेटल डिटेक्टर से गुजारा गया. सर्किट हाउस के अंदर मुख्यमंत्री के सुरक्षा कर्मी तैनात थे. वहीं बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल थे. सर्किट हाउस के बाउंड्रीवाल के चारों तरफ सशस्त्र बल तैनात थे. बनमनखी एसडीपीओ कुंदन कुमार अंदर की सुरक्षा एवं सदर एसडीपीओ सहित सदर अंचल (अ) के पुलिस निरीक्षक वैदिक पाठक, अंचल (ब) के पुलिस निरीक्षक रामचरित्र प्रसाद सुरक्षा-व्यवस्था की देखरेख कर रहे थे. गौरतलब है कि सोमवार की सुबह मुख्यमंत्री कटिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा करेंगे और पुन: वापस पटना प्रस्थान कर जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें