ग्रामीणों ने ली शपथ, शराब न पीयेंगे और न पीने देंगे

कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण. रानीपतरा : जब हम अपने बुरी आदतों को छोड़ देंगे तो खुद व खुद हमारे संस्कार में बदलाव आ जायेगा. नशा शरीर और परिवार दोनों के लिए घातक है. उक्त बातें मध्य विद्यालय महेंद्रपुर के प्रधानाध्यापक प्राणमोहन झा ने महादलित टोला महेंद्रपुर पलासी महादलित गांव में नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2016 6:15 AM

कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण.

रानीपतरा : जब हम अपने बुरी आदतों को छोड़ देंगे तो खुद व खुद हमारे संस्कार में बदलाव आ जायेगा. नशा शरीर और परिवार दोनों के लिए घातक है. उक्त बातें मध्य विद्यालय महेंद्रपुर के प्रधानाध्यापक प्राणमोहन झा ने महादलित टोला महेंद्रपुर पलासी महादलित गांव में नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. बायसी कलामंच संस्थान के नशा मुक्ति अभियान और ऊर्जा कार्यक्रम के तहत विक्रमपुर पंचायत के महेंद्रपुर पलासी महादलित टोला में नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम सोमवार को चलाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्राणमोहन झा, मंच के शशि रंजन कुमार तथा जीविका के दीदी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
अध्यक्षता करते हुए श्री झा ने कहा कि बायसी कला मंच संस्थान ने समाज मे जो नींव रखी है वह समाज के लिए एक उदाहरण है. मौके पर गांव की 15 वर्षीय लाछो, अनीला और शीला ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अभियान के तहत अपनी सुरीली आवाज से लोगों का मन मोह लिया. गांव के दर्जनों लोगों ने शपथ भी खायी और कहा कि न हम शराब पियेंगे न किसी को पीने देंगे. मौके पर मुखिया रामरूप रजवाड़, पूर्व मुखिया शिवानंद मंडल, उपसरपंच मदन लाल मंडल, राजेन्द्र यादव, वार्ड सदस्य गणेश ऋषि, सुभाष ऋषि समेत गांव के सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version