जिला राजद ने किया लालू के बयान का समर्थन
पूर्णिया : राजद के जिलाध्यक्ष आलोक कुमार ने असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति मामले में प्रक्रिया को स्थगित करने की लालू प्रसाद की मांग का स्वागत किया है. कहा कि पूर्व में जो नियुक्ति प्रक्रिया चल रही थी, उसमें बिहारी छात्र एवं पीएचडी डिग्री धारी पीछे छूट रहे थे. कहा कि अन्य राज्यों की तरह यहां भी […]
पूर्णिया : राजद के जिलाध्यक्ष आलोक कुमार ने असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति मामले में प्रक्रिया को स्थगित करने की लालू प्रसाद की मांग का स्वागत किया है. कहा कि पूर्व में जो नियुक्ति प्रक्रिया चल रही थी, उसमें बिहारी छात्र एवं पीएचडी डिग्री धारी पीछे छूट रहे थे. कहा कि अन्य राज्यों की तरह यहां भी डोमिसाइल नीति लागू होनी चाहिए.
साथ ही पूर्व में लिए गये साक्षात्कार को रद्द कर विश्वविद्यालय सेवा आयोग का गठन कर नियुक्ति की जानी चाहिए. श्री कुमार ने मांग किया है कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर किसी एससी-एसटी या ओबीसी वर्ग के विद्वान व्यक्ति को नियुक्त किया जाना चाहिए.