घर लौटा आदित्य, पर नहीं खुला गायब होने का रहस्य

पूर्णिया : जिला युवा राजद अध्यक्ष मनोज कुमार के पुत्र दसवीं के छात्र आदित्य बुधवार को अपने घर लौट आया. सोमवार को गायब हुआ आदित्य के पटना में होने की खबर मंगलवार को पुलिस और परिजनों को लगी थी. आदित्य की वापसी और गायब होने को लेकर शहर में कई तरह की चर्चा हो रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2016 4:32 AM

पूर्णिया : जिला युवा राजद अध्यक्ष मनोज कुमार के पुत्र दसवीं के छात्र आदित्य बुधवार को अपने घर लौट आया. सोमवार को गायब हुआ आदित्य के पटना में होने की खबर मंगलवार को पुलिस और परिजनों को लगी थी. आदित्य की वापसी और गायब होने को लेकर शहर में कई तरह की चर्चा हो रही है.

इस बाबत सोमवार को आदित्य के परिजनों द्वारा मरंगा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखायी गयी थी. जानकारी अनुसार आदित्य बुधवार की सुबह पटना से मुरलीगंज के रास्ते पहले अपने घर और फिर पूर्णिया पहुंचा. बुधवार को छात्र आदित्य अपने पिता के साथ जब पूर्णिया स्थित एक करीबी के घर पहुंचा तो आदित्य को चलने में परेशानी हो रही थी. उसके चेहरे पर खरोंच के निशान भी मौजूद थे.

हालांकि इस संबंध में पूछे जाने पर आदित्य ने कुछ भी नहीं बताया. हालांकि परिजन पुलिस के उस बात से इनकार कर रहे थे कि आदित्य परीक्षा के डर से पटना चला गया था. ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि अगर आदित्य परीक्षा के डर से पटना नहीं गया था तो क्या आदित्य का अपहरण हुआ था. अगर अपहरण हुआ था तो परिजन खुल कर किन कारणों से बोलने से परहेज कर रहे हैं. इस बाबत सदर एसडीपीओ राजकुमार साह ने बताया कि अभी आदित्य से पूछताछ नहीं हुई है. पूछताछ के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा.

Next Article

Exit mobile version