प्रखंडों में रहा ट्रेड यूनियन के हड़ताल का असर
जलालगढ़ :बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ(सीटू) ने शुक्रवार को ऑटो परिचालन बंद रखा. शुक्रवार सुबह से संघ के सभी सदस्य बस स्टॉप पहुंचकर ऑटो परिचालन को बंद कराने लगे. इसमें अन्य ऑटो चालक ने संघ के इस बंदी को सफल बनाने में अपना समर्थन दिया. ऑटो के बंद रहने से यात्रियों को पूर्णिया एवं अररिया […]
जलालगढ़ :बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ(सीटू) ने शुक्रवार को ऑटो परिचालन बंद रखा. शुक्रवार सुबह से संघ के सभी सदस्य बस स्टॉप पहुंचकर ऑटो परिचालन को बंद कराने लगे. इसमें अन्य ऑटो चालक ने संघ के इस बंदी को सफल बनाने में अपना समर्थन दिया. ऑटो के बंद रहने से यात्रियों को पूर्णिया एवं अररिया जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ी.
वहीं विभिन्न कार्यालयों के कर्मियों को आने जाने के लिए ऑटो बंदी से वैकल्पिक साधनों की तलाश करते देखे गए. दोपहर 1 बजे के बाद यातायात साधनों की आवाजाही सामान्य हो गयी. संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष मो कासिम भारती ने कहा कि राज्य के परिवहन मित्र कामगार संघ की छह मांगें हैं. इसके समर्थन में यह बंदी की गयी है. मौके पर चंदन कुमार, महादेव पोद्दार, पदमा, मनोज, विजय, शहनवाज आदि दर्जनों संघ एवं ऑटो चालक ने इसे सफल बनाने में योगदान दिया. वहीं मुख्य बाजार स्थित सभी बैंक बंद रही. जिससे बैंक ग्राहकों को परेशान होते देखा गया.
बैंक के बंद होने से बाजार के दुकानें भी प्रभावित रही. रानीपतरा प्रतिनिधि अनुसार देश के विभिन्न ट्रेड यूनियन के आह्वान पर आयोजित राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में माकपा के सदस्यों ने जिला परिषद राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में रानीपतरा बाजार में सुबह से ही हड़ताल कर कटिहार पूर्णिया मार्ग को जाम कर दिया. खूब सरकार विरोधी नारे लगाये और फिर रानीपतरा से पूर्णिया तक मोटर साइकिल से मार्च किया और मांगो के समर्थन में एकजुटता दिखाते हुए नारे लगाये. मालूम हो कि बढ़ती महंगाई, मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी 18000 रुपया करने, सरकार की श्रम बिरोधी नीतियों के खिलाफ इस हड़ताल का आयोजन किया गया है. इस हड़ताल को नैतिक समर्थन देते हुए मजदूरों किसानों एवं नौजवानों ने घर से निकाल कर सड़कों पर प्रदर्शन किया. इस जुलूस में चंदन उरॉव, छोटु उरॉव, सुधि लाल मुंडा, शिव नाथ सोरेन, संतोष साह, राजकुमार ऋषि, कृतियानंद उरॉव, संजीव कुमार सिंह, कानो देवी, घनश्याम मेहता सहित सभी माकपा नेता शामिल थे.वही माकपा के सदस्य वजाहत हुसैन, रामजी साह, शिया चरण पासवान के नेतृत्व में कटिहार मोड़ में सड़क जाम करने के खिलाफ में 100 लोगो के साथ सदर थाना में गिरफ्तारी भी किया गया और लगभग 2 घंटे बाद सबो को छोड़ दिया गया.फोटो: 2 पूर्णिया 22परिचय- हड़ताल में शामिल माकपा सदस्य डगरूआ प्रतिनिधि अनुसार मांगों के समर्थन में इंटेक लेबर यूनियन ने बरसौनी स्थित एनएच 31 फोरलेन को कुछ देर के लिए जाम कर दिया. मौके पर डगरूआ पुलिस ने पहुंच कर जाम हटवाया. यूनियन के जिला अध्यक्ष संजीत कुमार राम ने बताया कि यूनियन की मांगों में संविदा पर कार्यरत मजदूरों को उद्योग, संस्थान के मजदूरों के सामन वेतन एवं अन्य सुविधाएं देने, मानक मजदूरी मुहैया करने, भविष्य निधि एवं बोनस का लाभ देने, न्यूनतम पेंशन का लाभ तीन हजार रुपये भुगतान करने, रोजगारोन्मुख कार्यक्रमों को लागू करने, श्रम कानूनों का अनुपालन करने के साथ ही असंगठित क्षेत्र के सभी मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने के मांग शामिल है. मौके पर संजीद टुडू, चंदन कुमार मंडल, बबलू कुमार सिंह, अर्जुन पोद्दार सहित दर्जनों यूनियन के सदस्य मौजूद थे. फोटो: 2 पूर्णिया 23परिचय- सड़क जाम करते इंटक के मजदूर