श्रीनगर : श्रीनगर-पूर्णिया मुख्य मार्ग में जगैली अमर मंडल चौक के निकट शुक्रवार की अहले सुबह मैजिक वाहन एवं ट्रैक्टर के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई. टक्कर में मैजिक वाहन चालक मो अय्यूब, वाहन पर सवार मो गुलाम रसूल उर्फ भुषना गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल दोनों व्यक्ति कसबा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सधुवैली एवं बनैली पंचायत के निवासी हैं. घटना शुक्रवार की सुबह चार बजे की बतायी गयी है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मैजिक वाहन के परखच्चे उड़ गये. ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन में दोनों घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. जहां दोनों का इलाज चल रहा था. बताया गया कि उक्त घायल दोनों व्यक्ति मैजिक गाड़ी से कहीं मवेशी खरीदने के लिए जा रहे थे. इसी क्रम में विपरीत दिशा से एक ट्रैक्टर मकई का भुटरी लाद कर आ रहा था, जिससे आमने-सामने की टक्कर हो गयी. ट्रैक्टर को ग्रामीणों ने अपने कब्जे में ले लिया है. मैजिक चालक गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया . फोटो:-2 पूर्णिया 15परिचय:- घायल