अतक्रिमण से पार्किंग में हो रही कठिनाई
अतिक्रमण से पार्किंग में हो रही कठिनाई डगरूआ. प्रखंड मुख्यालय से सटे मुख्य सड़क पर अतिक्रमण की समस्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. प्रखंड परिसर से सटे सरकारी जमीन पर अवैध रूप से दुकान बना कर राशि की उगाही की जा रही है. बताया जाता है कि अंचल, थाना और प्रखंड के सभी कार्यालय वर्षों […]
अतिक्रमण से पार्किंग में हो रही कठिनाई डगरूआ. प्रखंड मुख्यालय से सटे मुख्य सड़क पर अतिक्रमण की समस्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. प्रखंड परिसर से सटे सरकारी जमीन पर अवैध रूप से दुकान बना कर राशि की उगाही की जा रही है. बताया जाता है कि अंचल, थाना और प्रखंड के सभी कार्यालय वर्षों से पंचायत सरकार की जमीन पर ही बने हुए हैं. पर्याप्त जगह के अभाव में पंचायत एवं प्रखंड कार्यालय परिसर में आम लोगों को खड़े होना भी मुश्किल है. स्थानीय लोगों का मानना है कि प्रखंड एवं अंचल परिसर के समीप खाली पड़ी जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से दुकानदारी चलायी जा रही है. लेकिन आम लोगों के लिए वाहन पार्किंग की सुविधा भी नदारद है. आये दिन प्रखंड कार्यालय के समीप दुकानों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. इतना ही नहीं अतिक्रमण कारियों ने प्रखंड परिसर में भी दुकान लगाने शुरू कर दिये हैं. अंचल प्रशासन इस मुद्दे पर कोई कारगर उपाय नहीं कर पा रही है. प्रखंड प्रमुख रीतेश कुमार ने इस संदर्भ में कहा कि अंचल एवं प्रखंड कार्यालय के समीप बने मुख्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए पंसस की बैठक में प्रस्ताव लिये जायेंगे. फोटो: 2 पूर्णिया 14 परिचय- सड़क पर अतिक्रमण