चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की हड़ताल
बीकोठी : बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर शुक्रवार को प्रखंड के सभी चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी अपनी मांगों के समर्थन में काम से अलग रहे. प्रखंड स्थित पीएचसी में जहां मरीज पूरे दिन दवा के लिए घूमते रहे. वहीं कर्मी फर्मासिस्ट कोरियर, एएनएम अपने मांगों को लेकर धरना पर बैठे रहे. मांगों में […]
बीकोठी : बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर शुक्रवार को प्रखंड के सभी चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी अपनी मांगों के समर्थन में काम से अलग रहे. प्रखंड स्थित पीएचसी में जहां मरीज पूरे दिन दवा के लिए घूमते रहे. वहीं कर्मी फर्मासिस्ट कोरियर, एएनएम अपने मांगों को लेकर धरना पर बैठे रहे.
मांगों में बढ़ती महंगाई पर रोक लगाना, रिक्त पदों पर बेरोजगारों की बहाली करना, ठेका अनुबंध प्रथा बंद करना, पुराना पेंशन सभी पर लागू करना, महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देना, सातवें वेतन समिति के रिपोर्ट में आवश्यक सुधार कर एक जनवरी 2016 से लागू करने जैसे मांग शामिल थे. कहा गया कि सरकार हमारी मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए अविलंब मांगों की पूर्ति करे. कर्मचारी के हड़ताल से प्रखंड, अंचल एवं अस्पताल आदि के काम पर असर पड़ा.