दलहन में मंदी से परेशान हैं कारोबारी
पूर्णिया : अरहर दाल सहित अन्य दलहन में आयी मंदी से कारोबारी परेशान हैं. बीते दिनों करीब दो हजार रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट के बाद एक बार दाल उत्पादक मंडियों में दलहन के दाम में गिरावट आने की खबर से कारोबारी सकते में हैं. कारोबारियों की मानें तो जब दाल के दाम में तेजी […]
पूर्णिया : अरहर दाल सहित अन्य दलहन में आयी मंदी से कारोबारी परेशान हैं. बीते दिनों करीब दो हजार रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट के बाद एक बार दाल उत्पादक मंडियों में दलहन के दाम में गिरावट आने की खबर से कारोबारी सकते में हैं. कारोबारियों की मानें तो जब दाल के दाम में तेजी थी तो प्रशासनिक दबाव में मंडी में कारोबार शिथिल रहा और अब दामों में आयी भारी गिरावट से दलहन का कार्य घाटे का सौदा साबित हो रहा है. जबकि दूसरी ओर खुदरा बाजार में दाल की कीमत यथावत बनी हुई है और उपभोक्ताओं की जेब काटी जा रही है.