डीएम पर पिटाई का आरोप

पूर्णियाः सूबे में स्वास्थ्य विभाग के तहत 102 एंबुलेंस सेवा प्रदान करने वाली कंपनी डॉक्टर जैन वीडियो एंड व्हील्स के क्षेत्रीय प्रबंधक रोहिनी कांत ने डीएम मनीष कुमार वर्मा पर मारपीट का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में आउटसोर्सिग कंपनी के सीओ पीके वर्मा ने बताया कि शनिवार को दोपहर बाद जिलाधिकारी मनीष कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2014 4:14 AM

पूर्णियाः सूबे में स्वास्थ्य विभाग के तहत 102 एंबुलेंस सेवा प्रदान करने वाली कंपनी डॉक्टर जैन वीडियो एंड व्हील्स के क्षेत्रीय प्रबंधक रोहिनी कांत ने डीएम मनीष कुमार वर्मा पर मारपीट का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में आउटसोर्सिग कंपनी के सीओ पीके वर्मा ने बताया कि शनिवार को दोपहर बाद जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने क्षेत्रीय प्रबंधक को बकाया भुगतान के सिलसिले में कार्यालय बुलाया था. क्षेत्रीय प्रबंधक ने डीएम से बकाया राशि भुगतान के बारे में जानकारी चाही.

इसी पर डीएम ने नाराज होकर क्षेत्रीय प्रबंधक के साथ अभद्र व्यवहार किया और गार्ड को बुला कर उसकी पिटाई करवा दी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य समिति पर करीब पांच महीने से 78 लाख रुपये का बकाया था. इसके भुगतान हेतु लगातार प्रयास कि ये जा रहे थे. उन्होंने कहा कि पिटाई के बाद बगैर कारण बताये उसे स्थानीय केहाट थाना ले जाकर बंद कर दिया गया.

78 लाख रुपये है बकाया

कंपनी के सीओ पीके वर्मा ने बताया कि राज्य के 38 जिलों में बिहार स्वास्थ्य समिति के अंतर्गत 529 एंबुलेंस रोगियों की सेवा कर रही है. पूर्णिया जिले में करीब 15 एंबुलेंस इस सेवा में लगी हुई है. इसका पांच महीने का बकाया करीब 78 लाख रुपया हो गया है. बगैर भुगतान किये गाड़ी का तेल और स्टाफ का वेतन देने में भारी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि जिले में सेवा दे रही सभी 15 एंबुलेंस को सदर अस्पताल में खड़ा किया गया है.

डीपीएम के साथ की बदतमीजी

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि आउटसोर्सिग कंपनी को 31 जनवरी तक जिले में चल रहे सभी एंबुलेंस को जमा करने का आदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिया गया था. इसका पालन नहीं किया जा रहा था. कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक ने उनके कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम के साथ बदतमीजी की. इस पर उन्होंने केहाट थाना पुलिस को उसपर कार्रवाई का आदेश दिया. श्री वर्मा ने कहा कि आउटसोर्सिग कंपनी को 44 लाख का भुगतान किया जा चुका है. अच्छी सेवा नहीं देने के कारण उस पर जुर्माना भी लगाया गया है. उन्होंने उसके साथ मारपीट की किसी भी घटना से इनकार किया.

Next Article

Exit mobile version