12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतर जिला अपराधी गिरफ्तार

बनमनखी/जानकीनगर : कई संगीन मामलों के नामजद आरोपी अंतरजिला अपराधी गिरोह का सदस्य कारी मिया उर्फ रज्जाक को बनमनखी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. पूर्णिया और मधेपुरा जिला में कारी मियां के खिलाफ कई लूट और डकैती के मामले दर्ज थे. गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ कुंदन कुमार ने छापेमारी दल […]

बनमनखी/जानकीनगर : कई संगीन मामलों के नामजद आरोपी अंतरजिला अपराधी गिरोह का सदस्य कारी मिया उर्फ रज्जाक को बनमनखी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. पूर्णिया और मधेपुरा जिला में कारी मियां के खिलाफ कई लूट और डकैती के मामले दर्ज थे. गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ कुंदन कुमार ने छापेमारी दल का गठन कर कारी मियां को गिरफ्तार किया. टीम में अवर निरीक्षक संतोष कुमार मंडल, बलराम पासवान, अशोक राय और अवधेश कुमार को शामिल किया गया. कारी मियां की गिरफ्तारी 40 आरडी नहर के पास हुई.

एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार करीया मिया उर्फ रज्जाक सा. मखनाहा थाना बनमनखी का मूल निवासी है. उसके खिलाफ कुमारखंड थाना कांड संख्या 09/07, 19/08, बनमनखी थाना कांड संख्या 192/01, 17/01, 92/99, 13/99, 132/90, 22/90, 29/96, 09/96, 92/99, 13/99 आदि दर्ज है. दहशत का पर्याय बने शातिर अपराधी की गिरफ्तारी को बनमनखी पुलिस की बड़ी उपलब्धि करार देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि इस अपराधी की तलाश पुलिस को वर्षों से थी. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस एवं समाज को शांति मिलेगी और आम आदमी का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि तमाम पदाधिकारी एवं शस्त्र बल जिन्होंने यह उपलब्धि पायी है, उनके नामों की सूची जिला मुख्यालय पुरस्कार के लिए अग्रसारित की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें