राज्यस्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता को लेकर बैठक

पूर्णिया : अपर समाहर्ता डा रवींद्र नाथ की अध्यक्षता में बुधवार को राज्यस्तरीय एथलेटिक्स अंडर 17 बालक एवं बालिका एवं बैडमिंटन अंडर 17 बालक एवं बालिका खेल प्रतियोगिता के पूर्णिया में आयोजन को लेकर बैठक आहूत हुई. एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 19 से 22 सिंतबर एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 29 सिंतबर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2016 5:08 AM

पूर्णिया : अपर समाहर्ता डा रवींद्र नाथ की अध्यक्षता में बुधवार को राज्यस्तरीय एथलेटिक्स अंडर 17 बालक एवं बालिका एवं बैडमिंटन अंडर 17 बालक एवं बालिका खेल प्रतियोगिता के पूर्णिया में आयोजन को लेकर बैठक आहूत हुई. एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 19 से 22 सिंतबर एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 29 सिंतबर के बीच किया जायेगा.

एथलेटिक्स की सारी विधाओं का आयोजन इंदिरा गांधी स्टेडियम में तथा बैडमिंटन का आयोजन इंडोर स्टेडियम में किया जायेगा. प्रतिभागियों को आवासन जिला स्कूल मैदान में तथा बालिका प्रतिभागियों का आवासन सरस्वती विद्या मंदिर एवं सरस्वती शिशु मंदिर में कराया जायेगा. दोनों आवासन स्थल पर पर्याप्त रोशनी हेतु जेनरेटर, पेयजल हेतु टैंकर एवं चिकित्सा दल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.

अपर समाहर्ता ने आवासन स्थल का भौतिक जांच कर आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. दोनों आयोजन स्थलों पर नगर निगम के माध्यम से साफ-सफाई कराने, पेयजल हेतु टैंकर की व्यवस्था तथा चिकित्सा सुविधा युक्त एंबुलेंस की व्यवस्था हेतु निर्देश दिया गया. बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी डा रवींद्र नाथ प्रसाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार साह, जिला शिक्षा पदाधिकारी मो मंसूर आलम, कार्यपालक पदाधिकारी पीएचइडी परमानंद प्रसाद, जिला खेल पदाधिकारी प्रमोद यादव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version