हथियार का भय दिखा की लूटपाट, फायरिंग
पतरघट : पतरघट पंचायत स्थित लक्ष्मीपुर मेन नहर चौक पर रविवार की रात एक ऑटो चालक से एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर लुटपाट की. अपराधियों ने इस दौरान फायरिंग भी की. गोली की आवाज सुन कर स्थानीय ग्रामीणों को आते देख सभी तीनों अपराधी सखौरी भागवतपुर बस्ती की […]
पतरघट : पतरघट पंचायत स्थित लक्ष्मीपुर मेन नहर चौक पर रविवार की रात एक ऑटो चालक से एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर लुटपाट की. अपराधियों ने इस दौरान फायरिंग भी की. गोली की आवाज सुन कर स्थानीय ग्रामीणों को आते देख सभी तीनों अपराधी सखौरी भागवतपुर बस्ती की ओर भाग निकले. घटना की जानकारी पाते ही ओपी प्रभारी कमलेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व घटना का जायजा लेते हुए अपराधियों के भागने की दिशा में पीछा किया. लेकिन सभी अपराधी अंधेरे का फायदा उठा कर भागने मे सफल रहे.
गाली-गलौज करते हुए ऑटो रुकवाया
पीड़ित चालक पतरघट बस्ती निबासी कैलाश साह ने ओपी प्रभारी को दिये आवेदन मे कहा है कि वह अपने वाहन से लत्तीपुर जा रहे थे की लक्ष्मीपुर नहर पर तीन
हथियार का भय…
की संख्या मे एक बाइक पर सवार अपराधियों ने उन्हें रोका ओर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर 1500 सो नकदी सहित मोबाइल छीन लिया. हल्ला करने पर एक अपराधी ने फायरिंग की व सभी भागवतपुर सखौरी बस्ती की तरफ भाग निकले. इस बाबत ओपी प्रभारी कमलेश कुमार ने पीड़ित के द्वारा दिये गये आवेदन पर कार्रवाई किये जाने की बात कही.
लक्ष्मीपुर मेन नहर चौक पर की घटना
आॅटो चालक से बाइक सवार अपराधियों ने की लूटपाट