आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च

निकाला जुलूस. विभिन्न छात्र संगठनों व जनप्रतिनिधियों ने की घटना की िनंदा जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के िवरोध में सोमवार को विभिन्न छात्र संगठनों व जनप्रतििनधियों की ओर से कैंडल जुलूस िनकाला गया. इस दौरान वक्ताओं ने सरकार से शहीदों के परिजनों के लिए 50 लाख रुपया मुआवजा व आश्रितों को नौकरी देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2016 7:18 AM

निकाला जुलूस. विभिन्न छात्र संगठनों व जनप्रतिनिधियों ने की घटना की िनंदा

जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के िवरोध में सोमवार को विभिन्न छात्र संगठनों व जनप्रतििनधियों की ओर से कैंडल जुलूस िनकाला गया. इस दौरान वक्ताओं ने सरकार से शहीदों के परिजनों के लिए 50 लाख रुपया मुआवजा व आश्रितों को नौकरी देने की मांग की.
पूर्णिया : जम्मू कश्मीर में सेना पर हुए आतंकी हमले के विरोध में सोमवार को जिले के विभिन्न हिस्सों में कैंडल जुलूस निकाला गया. साथ ही घटना की निंदा की गयी. पूर्णिया कॉलेज छात्रावास से छात्र नेता राजेश यादव के नेतृत्व में कैंडल जुलूस निकाला गया. इसके अलावा दो मिनट का मौन रख कर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की गयी. श्री यादव ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा कराया गया आतंकी हमला घिनौना कृत्य है और इसके प्रति केंद्र सरकार को गंभीर हो कर करारा जवाब देना होगा. उन्होंने शहीद सैनिकों के परिजनों के लिए 50 लाख रुपये मुआवजा व आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग की. मौके पर आशुतोष, अनिल रा, अमरेंद्र, सुकांत, पप्पू, ब्रजेश, रंजीत, कुंदन, राहुल, संजीत, अभिनव, अंकित, अंकित राज, सुमन, मंजीत आदि मौजूद थे.
वही श्री राम सेना द्वारा भी कैंडल जुलूस निकाला गया. वही राजेंद्र बाल उद्यान में शोक सभा का आयोजन किया गया. मौके पर अतीश सिंह, राणा प्रताप सिंह, हिमांशु शेखर, अजितेश सिंह, मनीष पांडेय, अमित चौरसिया, अंशुमन शेखर, भानू आदित्य, संजय पटवा, अक्षय मिश्रा, बजरंगी पांडेय, शशि भूषण, सौरभ सिंह, सौरभ पांडेय, रिक्की बहल, राम शर्मा, पंकज यादव, मनीष राज आदि मौजूद थे. रानीपतरा प्रतिनिधि अनुसार जिला परिषद सदस्य राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार को कैंडल जुलूस निकाल कर कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद 17 सैन्य जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. गांधी चबूतरा से सर्वोदय आश्रम, रानीपतरा बाजार व पैकागोला होते हुए जुलूस ने विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि आतंकी हमले से पूरा देश मर्माहत है और पाकिस्तान के खिलाफ लोगों में रोष व्याप्त है.
कहा कि पकिस्तान को अब करारा जवाब देने का समय आ गया है. केंद्र सरकार को पाकिस्तान द्वारा किये गये इस कुकृत्य का तत्काल जवाब देना चाहिए. कहा कि सेना के जवान ही हैं, जिनके कारण देशवासी चैन की नींद सोते हैं. ऐसे में 17 जवानों की शहादत से पूरे देश में शोक व्याप्त है और भारत का हर नागरिक पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है. मौके पर मोदी पोद्दार, प्रभात पोद्दार, राजेंद्र मेहता, मो इस्लाम, मो मुख्तार आलम, प्रवेज आलम, निलेश कुमार, आदित्य कुमार, बलवीर साह, अनंत साह आदि
मौजूद थे.
बनमनखी प्रतिनिधि अनुसार कश्मीर के उरी में शाहिद हुए 17 सैनिकों को श्रद्धांजलि के रूप में मुख्यालय के संत पॉल्स मिसन स्कूल के बच्चों द्वारा सोमवार को कैंडल मार्च निकाला गया. स्कूल परिसर से निकली बच्चों ने इस दौरान नगर पंचायत के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण किया. स्टेशन चौक पर जुलूस का समापन हुआ. मौके पर स्कूल के संचालक तापस कर्मकार ने कहा कि पाक समर्थित आतंकवादियों का यह कृत्य निंदनीय है. केंद्र सरकार को तत्काल पाकिस्तान से आर-पार के लड़ाई की घोषणा करनी चाहिए. इस अवसर पर मेरीएन कर्मकार, गिरताली एनटोली, शिवशंकर सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version