गोली से घायल गल्ला व्यवसायी मुन्ना मेहता व पीड़ित केला व्यवसायी मो अब्दुल.
पूर्णिया : चार बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर अलग-अलग लूट की घटना को अंजाम देकर दो व्यवसायी से आठ लाख रुपये लूट लिये. रुपये लूटने के दौरान एक व्यवसायी के विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया. दोनों लूट की घटना क्रमश: मरंगा थाना क्षेत्र दो व्यवसायियों […]
पूर्णिया : चार बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर अलग-अलग लूट की घटना को अंजाम देकर दो व्यवसायी से आठ लाख रुपये लूट लिये. रुपये लूटने के दौरान एक व्यवसायी के विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया. दोनों लूट की घटना क्रमश: मरंगा थाना क्षेत्र
दो व्यवसायियों से…
के हरदा पुल के निकट व मेहता चौक के निकट हुई. गोली लगने से घायल व्यवसायी को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज कर रहे चिकित्सकों ने व्यवसायी को खतरे से बाहर बताया है. घायल व्यवसायी मुन्ना कुमार मेहता (25 वर्ष) मरंगा थाना क्षेत्र का ठाढ़ा निवासी बताया जा रहा है. वहीं अन्य हथियारबंद अपराधियों ने लूट की दूसरी घटना को अंजाम देकर कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के मुसापूर के केला व्यवसायी मो अब्दुल से 5.60 लाख रुपये लूट लिये.
गुलाबबाग में मक्का बेच हरदा जा रहे थे
मुन्ना के चाचा संजय मेहता ने बताया कि वह गल्ला का कारोबार करता है. उसका ममेरा भाई मौसम कुमार उर्फ राजेश उसके कारोबार में पार्टनर है. सोमवार को दोपहर दोनों भाई ने गुलाबबाग मंडी में मक्का बेचा. इसमें 6.30 लाख रुपये में से 3.91 लाख का चेक और 2.39 लाख नकद भुगतान किया गया. झोला में रुपये लेकर दोनों बाइक से हरदा की ओर चल दिये. इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने हथियार के बल पर हरदा पुल से पूर्व शिव मंदिर के निकट रोक लिया. रुपये छीनने के दौरान मुन्ना से अपराधियों की हाथापाई हो गयी. मुन्ना के रुपये देने से इनकार करने पर एक अपराधी ने गोली चला दी, जो उसके बाएं हाथ में लगी. गोली लगते ही वह घायल हो गया और अपराधी बैग लेकर फरार हो गया.
केला व्यवसायी ने किया था बैंक से निकासी
लूट कांड के बाद मरंगा थाना पहुंच मुसापूर के केला व्यवसायी मो अब्दुल ने बताया कि वह दोपहर में भट्ठा बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 5.60 लाख रुपये निकासी कर अपने कमर में रख लिया और अपने भांजा मो सोएब के साथ बाइक से हरदा होते हुए कोढ़ा जाने लगा. इसी क्रम में मेहता चौक से कुछ ही दूर आगे दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने पीछा करते हुए अपने-अपने हाथों में पिस्टल लहराते हुए उन्हें रोक कर उनके कमर में रखा रुपया लेकर वापस भाग निकले.
दोनों लूट कांड में अपराधियों ने की रेकी
लूटकांड में अपराधियों ने उक्त दोनों व्यवसायियों की रेकी की. एक ओर जहां गल्ला व्यवसायी की रेकी गुलाबबाग मंडी से ही अपराधी कर रहे थे, वहीं केला व्यवसायी की रेकी बैंक के अंदर व बाहर निकलने के बाद की गयी. अपराधियों ने व्यापारियों का बाइक से पीछा किया और सुनसान जगह का फायदा उठा कर रुपये लूट कर भाग निकले.
सीसीटीवी फुटेज से की जा रही अपराधियों की पहचान
दोनों लूटकांड के बाद सदर एसडीपीओ राजकुमार साह, सदर अंचल (अ) के पुलिस निरीक्षक वैदिक पाठक, मरंगा थानाध्यक्ष देवराज राय, सदर थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज, मधुबनी टीओपी अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, सहायक खजांची थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, तकनीकी शाखा के अवर निरीक्षक अवधेश कुमार अपराधियों की पहचान में जुट गये हैं. मरंगा स्थित टॉल प्लाजा के सीसीटीवी में कैद हुए अपराधियों की पहचान बारीकी से की जा रही है. पीड़ित गल्ला व्यवसायी मौसम उर्फ राजेश व केला व्यवसायी मो अब्दुल भी अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस को सहयोग कर रहे हैं.
पहले भी टॉल टैक्स कर्मी से 6.72 लाख की हुई थी लूट
मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा बाजार स्थित सेंट्रल बैंक के बाहर टॉल प्लाजा कर्मी से छह अपराधियों ने हथियार के बल पर 6.72 लाख रुपये लूट लिये थे. उक्त घटना 06 अप्रैल 2015 को हुई थी. इस मामले में पुलिस अब तक संलिप्त अपराधियों को नहीं पकड़ पायी है.
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गयी है. टॉल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों लूट की घटनाओं में संलिप्त अपराधियों की पहचान की जा रही है. संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी जारी है.
राजकुमार साह, सदर एसडीपीओ, पूर्णिया