उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं देने पर पांच बीडीओ से स्पष्टीकरण
पूर्णिया : कन्या विवाह योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य कई महत्वपूर्ण योजनाओं से संबंधित उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं कराने के कारण जिले के पांच बीडीओ पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है. जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने सख्त निर्देश के बावजूद प्रमाण पत्र जमा नहीं कराने के मामले को गंभीरता से लिया है. […]
पूर्णिया : कन्या विवाह योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य कई महत्वपूर्ण योजनाओं से संबंधित उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं कराने के कारण जिले के पांच बीडीओ पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है. जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने सख्त निर्देश के बावजूद प्रमाण पत्र जमा नहीं कराने के मामले को गंभीरता से लिया है. मामले में पांच बीडीओ से स्पष्टीकरण पूछा गया है. साथ ही उन्हें सात दिनों के भीतर प्रमाणपत्र जमा कराने को कहा गया है.
इनसे पूछा गया है स्पष्टीकरण : जिन बीडीओ से स्पष्टीकरण पूछा गया है उनमें अमौर बीडीओ राजकिशोर प्रसाद शर्मा, बायसी बीडीओ ललन कुमार चौधरी, डगरुआ बीडीओ अरविंद कुमार, बनमनखी बीडीओ राघवेंद्र कुमार व पूर्णिया पूर्व बीडीओ राजकुमार प्रभाकर शामिल है. सभी बीडीओ पर वर्ष 2011-12 से अब तक विभिन्न योजनाओं से संबंधित उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा नहीं कराने का
आरोप है.
गौरतलब है कि उपयोगिता प्रमाण पत्र के बाबत दो माह पूर्व ही जिलाधिकारी श्री पाल द्वारा सभी बीडीओ को पत्र जारी कर निर्देश दिया गया था. बावजूद अधिकारियों द्वारा इसमें लापरवाही बरती गयी.