जलालगढ़ प्रखंड में विधिक जागरूकता शिविर एक से

पूर्णिया : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से 01 से 23 अक्तूबर के बीच जलालगढ़ प्रखंड की सात पंचायतों में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा. प्राधिकार की ओर से इसके लिए पैनल अधिवक्ता व पारा विधिक स्वयंसेवक की नियुक्ति भी कर दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2016 2:47 AM

पूर्णिया : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से 01 से 23 अक्तूबर के बीच जलालगढ़ प्रखंड की सात पंचायतों में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा. प्राधिकार की ओर से इसके लिए पैनल अधिवक्ता व पारा विधिक स्वयंसेवक की नियुक्ति भी कर दी गयी है.

इसके तहत एक अक्तूबर को चक पंचायत भवन में पैनल अधिवक्ता अश्विनी कुमार पांडेय व स्वयंसेवक नितेश रजक की उपस्थिति में शिविर का आयोजन किया जायेगा, जबकि 02 अक्तूबर को जलालगढ़ पंचायत भवन में आयोजित शिविर में पैनल अधिवक्ता अशोक कुमार व स्वयंसेवक मो शमशाद आलम मौजूद रहेंगे. 08 अक्तूबर को निजगेहूंवा पंचायत के मध्य विद्यालय बथना में शिविर आयोजित होगी. जिसमें पैनल अधिवक्ता महेश चंद्र द्विवेदी व स्वयंसेवक मिथिलेश कुमार शामिल होंगे.

नौ अक्तूबर को हांसी बेगमपुर पंचायत के आदर्श मध्य विद्यालय सांपा में आयोजित शिविर में अधिवक्ता उत्तम लाल व स्वयंसेवक सितेश कुमार मौजूद रहेंगे. 16 अक्तूबर को सौंठा पंचायत भवन में अधिवक्ता संत शिशु कुमार चौरसिया व स्वयंसेवक मंतोष कुमार की उपस्थिति में शिविर का आयोजन किया जायेगा. जबकि 23 अक्तूबर को एकंबा पंचायत भवन में अधिवक्ता आलोक कुमार व स्वयंसेवक राजदेव की उपस्थिति में शिविर का आयोजन किया जाना है. उक्त जानकारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल द्विवेदी ने दी है.

कोर्ट स्टेशन परिसर के बाहर यूरिनल का अभाव : पूर्णिया. पूर्णिया कोर्ट स्टेशन परिसर के बाहर मलमूत्र के गंध से स्टेशन परिसर आने-जाने वाले परेशान हैं. बदबू के कारण आसपास के दुकानदारों को भी बदबू के बीच दुकान चलाना मुश्किल हो रहा है. दरअसल रेल परिचालन प्रारंभ होने के बाद कोर्ट स्टेशन से ट्रेन पकड़ने और यात्रा से लौटने वालों की भीड़ हाल के दिनों में बढ़ी है. लेकिन स्टेशन के बाहर यूरिनल के अभाव में लोग जहां-तहां मलमूत्र त्याग देते हैं. जिसके कारण चारों तरफ गंदगी और बदबू फैली हुई है.
लिहाजा इस इलाके में खड़ा भी रहना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version