बीएनसी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य के घर छापेमारी

कॉलेज के 199 मॉनिटर बरामद वित्तीय अनियमितता, नियुक्ति में अनियमितता व यूजीसी से 1.46 करोड़ की प्राप्त राशि से कंप्यूटर व अन्य सामान घर पर रखने का आरोप पूर्णिया : धमदाहा स्थित बीएनसी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य रामानंद सिंह रमण के स्थानीय शास्त्रीनगर स्थित आवास पर धमदाहा पुलिस ने सोमवार को छापेमारी कर कॉलेज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2016 2:06 AM

कॉलेज के 199 मॉनिटर बरामद

वित्तीय अनियमितता, नियुक्ति में अनियमितता व यूजीसी से 1.46 करोड़ की प्राप्त राशि से कंप्यूटर व अन्य सामान घर पर रखने का आरोप

पूर्णिया : धमदाहा स्थित बीएनसी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य रामानंद सिंह रमण के स्थानीय शास्त्रीनगर स्थित आवास पर धमदाहा पुलिस ने सोमवार को छापेमारी कर कॉलेज के 199 मॉनिटर बरामद किये. छापेमारी में धमदाहा पुलिस के साथ मधुबनी टीओपी पुलिस भी शामिल थी. पूर्व प्राचार्य श्री रमण पर कॉलेज से संबंधित वित्तीय अनियमितता, नियुक्ति में अनियमितता एवं यूजीसी से 01 करोड़ 46 लाख की प्राप्त राशि से कंप्यूटर एवं अन्य सामान घर पर रखने का आरोप है.

कॉलेज का सामान आवास पर कर रहे थे इस्तेमाल : कॉलेज के सचिव अशोक सिंह ने बताया कि यूजीसी द्वारा दी गयी राशि 1.46 करोड़ से कॉलेज के लिए 30 कंप्यूटर, 02 अदद एलइडी टीवी, एक इन्वर्टर, वाटर प्यूरीफायर

बीएनसी कॉलेज के…

गृह विज्ञान व संगीत प्रयोगशाला के लाखों की सामग्री पूर्णिया स्थित आवास पर वर्षों से रख कर इस्तेमाल श्री रमण द्वारा किया जा रहा था. जबकि उक्त सामग्री कॉलेज में होनी चाहिए थी. इसके लिए श्री रमण से कई बार पत्राचार भी किया गया, किंतु हर बार पत्र लेने से इनकार करते रहे.

थानाध्यक्ष से पूछा गया स्पष्टीकरण, तो दर्ज की प्राथमिकी: श्री सिंह ने बताया कि श्री रमण 02 दिसंबर 2015 से लगातार कॉलेज से अनुपस्थित रहे. जिसके कारण कई जिलों में सार्वजनिक सूचना दी गयी. अंतत: 18 मई 2016 को बीएनएमयू के कुल सचिव को पत्र भेजा गया, जिसकी प्रतिलिपि राज्यपाल के प्रधान सचिव, एसपी पूर्णिया व धमदाहा थानाध्यक्ष को दी गयी. 20 मई 2016 को धमदाहा थाना द्वारा प्राथिमकी दर्ज करने गये कॉलेज के प्रधान लिपिक ठाकुर नंदकिशोर सिंह को थानाध्यक्ष द्वारा लौटा दिया गया.

उसी दिन प्रधान लिपिक ने डाकघर जाकर थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए निबंधित डाक द्वारा आवेदन भेजा. करीब एक माह इंतजार करने के बाद सीजेएम पूर्णिया के न्यायालय में प्रधान लिपिक द्वारा आरोप पत्र दायर किया गया. जिस पर न्यायालय द्वारा कार्रवाई करते हुए धमदाहा थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण पूछा गया.

तत्पश्चात थानाध्यक्ष द्वारा श्री रमण के विरुद्ध थाना कांड संख्या 109/19 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसी आलोक में धमदाहा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए श्री सिंह के आवास पर छापेमारी की. मामले को लेकर कॉलेज के वर्तमान प्राचार्य गिरिश कुमार सिंह ने बताया कि श्री रमण पर वित्तीय अनियमितता और नियुक्ति में अनियमितता के गंभीर आरोप हैं.

छापेमारी के लिए पहुंची पुलिस.

Next Article

Exit mobile version