आक्रोशित छात्रों ने किया राष्ट्रीय राजमार्ग 31 जाम

नहीं िमली थी छात्रवृत्ति, फूटा गुस्सा सड़क जाम करते छात्र. बायसी/पूिर्णया : थाना क्षेत्र अंतर्गत बायसी पूरब चौक पर एनएच 31 में विभिन्न विद्यालय के छात्रों की ओर से बुधवार को छात्रवृत्ति राशि नहीं मिलने के विरोध में एक घंटे तक जाम रखा गया. मिली जानकारी के अनुसार छात्र इस बात से आक्रोशित थे कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2016 4:19 AM

नहीं िमली थी छात्रवृत्ति, फूटा गुस्सा

सड़क जाम करते छात्र.
बायसी/पूिर्णया : थाना क्षेत्र अंतर्गत बायसी पूरब चौक पर एनएच 31 में विभिन्न विद्यालय के छात्रों की ओर से बुधवार को छात्रवृत्ति राशि नहीं मिलने के विरोध में एक घंटे तक जाम रखा गया. मिली जानकारी के अनुसार छात्र इस बात से आक्रोशित थे कि लंबे समय से उन्हें छात्रवृत्ति राशि से वंचित रखा
गया है. छात्रों ने न केवल एनएच को जाम किया, बल्कि रौटा की तरफ से आने वाली गाड़ी को भी रोक दिया. छात्रों की ओर से टायर जला कर सड़क पर आगजनी भी की गयी. प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी ने घटना स्थल पर पहुंच कर छात्रों को समझाया. काफी मशक्कत के बाद सड़क से जाम को हटाया गया. सड़क जाम रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. छात्रवृत्ति के बाबत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2015 एवं 2016 की छात्रवृत्ति राशि आधी बांटी जा चुकी है. कुछ विद्यालयों में बाकी है. शीघ्र ही शेष छात्रों के बीच राशि का वितरण किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version