तुलसी जयंती के समापन पर प्रतिभावान बच्चे हुए पुरस्कृत
संग्रामपुर : प्रखंड के उच्च विद्यालय मंझगांय के प्रांगण में बुधवार को तुलसी जयंती समारोह आयोजित की गयी. जिसमें क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मुखिया अभिराम चौधरी एवं अनुमंडल शिक्षक संघ तारापुर के सचिव रमेश कुमार साह ने संयुक्त रूप से किया. उपस्थति लोगों ने तुलसी दास के […]
संग्रामपुर : प्रखंड के उच्च विद्यालय मंझगांय के प्रांगण में बुधवार को तुलसी जयंती समारोह आयोजित की गयी. जिसमें क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मुखिया अभिराम चौधरी एवं अनुमंडल शिक्षक संघ तारापुर के सचिव रमेश कुमार साह ने संयुक्त रूप से किया. उपस्थति लोगों ने तुलसी दास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. बोर्ड परीक्षा 2016 में बेतहर प्रदर्शन करने वाले छात्र निखिल कुमार को पांच हजार रुपये नगद प्रोत्साहन राशि दी गयी.
जबकि परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्रा, खेलकूद में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले एवं आदर्श विद्यार्थी के रुप में चयनित छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. तुलसी जयंती समापन पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण, गीत एवं नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति की गयी. भाषण में शिवम कुमार तो भजन गायकी में अभिषेक कुमार ने बाजी मारी, गीत प्रस्तुति में मौसम कुमारी व नृत्य में रिसु व सिमरन की जोड़ी प्रथम स्थान पर रही. जिसे पुरस्कृत किया गया. मौके पर प्रेम शंकर शर्मा, मणीराम सिंह, नंद किशोर सिंह, शिव कुमार शर्मा, प्रभारी प्रधानाध्यापक गुलाब चंद्र प्रसाद, दिनेश कुमार राय सहित अन्य ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये.