स्नान के क्रम में डूबने से बालक की मौत
रानीपतरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरा पंचायत के मझुआ गांव स्थित भसना अंदेली पुल के समीप रविवार को डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी. जानकारी अनुसार मझुआ निवासी कैलाश महतो के पुत्र रोहित कुमार (08) अन्य बच्चों के के साथ अंधेली पुल के नीचे स्नान कर रहा था. इसी क्रम में रोहित […]
रानीपतरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरा पंचायत के मझुआ गांव स्थित भसना अंदेली पुल के समीप रविवार को डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी. जानकारी अनुसार मझुआ निवासी कैलाश महतो के पुत्र रोहित कुमार (08) अन्य बच्चों के के साथ अंधेली पुल के नीचे स्नान कर रहा था. इसी क्रम में रोहित का पैर फिसल गया और वह अधिक गहरे पानी में चला गया. बच्चों की शोर पर मौके पर ग्रामीण एकत्रित हुए. इसके बाद रोहित को बाहर निकाला,
लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर सदर विधायक विजय खेमका भी बालक के घर पहुंचे तथा परिजनों को ढ़ांढ़स बंधाया. उन्होंने बीडीओ से संपर्क कर अविलंब दुर्घटना लाभ की राशि परिजनों को उपलब्ध कराने की अपील की.