प्रेम प्रसंग में फरार छात्रा मिली
पूिर्णया : मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के चांदीनगर से ट्यूशन पढ़ाने वाले िशक्षक के साथ फरार युवती काजदा परवीन को पुिलस ने मीरगंज से बरामद कर िलया है. मधुबनी टीओपी थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मीरगंज स्थित एक नाश्ते की दुकान से छात्रा को बरामद किया गया. वहीं धमदाहा […]
पूिर्णया : मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के चांदीनगर से ट्यूशन पढ़ाने वाले िशक्षक के साथ फरार युवती काजदा परवीन को पुिलस ने मीरगंज से बरामद कर िलया है. मधुबनी टीओपी थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मीरगंज स्थित एक नाश्ते की दुकान से छात्रा को बरामद किया गया. वहीं धमदाहा निवासी पारस कुमार िशक्षक मौके से फरार हो गया. युवती को जांच के िलए सदर अस्पताल भेज िदया गया.