14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण संरक्षण पर बनी रणनीति

मुंगेर : पर्यावरण संरक्षक को लेकर बनायी गयी जिला पर्यावरण समिति की बैठक मंगलवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में विशेष बैठक आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी सह समिति के अध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने की. बैठक में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर रणनीति तय की गयी और इसके तहत जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने […]

मुंगेर : पर्यावरण संरक्षक को लेकर बनायी गयी जिला पर्यावरण समिति की बैठक मंगलवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में विशेष बैठक आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी सह समिति के अध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने की. बैठक में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर रणनीति तय की गयी और इसके तहत जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया.

जिलाधिकारी ने कहा कि घटती वृक्ष की संख्या पर्यावरण संरक्षक में सबसे बड़ा बाधक है. इसके लिए जरूरी है कि हर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया जाय. जिसमें सभी की भागीदारी जरूरी है. वायु, जल, ध्वनी प्रदूषण को रोकने के लिए कारगर पहल होना जरूरी है. हमारा यह प्रयास हो कि हर क्लब,
स्वयंसेवी संगठन, समाज के हर वर्ग को पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम से जोड़ा जाय. ताकि अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जा सके. पर्यावरण संरक्षण के लिए अभियान चलाने की जरूरत है.. मौके पर समिति के सचिव सह वन प्रमंडल पदाधिकारी नीरज नारायण, सदस्य उप विकास आयुक्त रामेश्वर पांडेय, नगर आयुक्त श्यामल किशोर पाठक, एसडीओ डॉ कुंदन कुमार सहित अन्य मौजूद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें