पूर्णिया : निगरानी ने गुरुवार को रूपौली में धावा बोला और अनुबंध पर कार्यरत हलका राजस्व कर्मचारी दशरथ दास को 10 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दशरथ दास भागलपुर के नाथनगर का रहनेवाला है. इसके आवास से दास के सहयोगी पिंटू शर्मा को भी पकड़ा गया.
श्री दास की शिकायत बैरिया निवासी राजीव कुमार मंडल द्वारा निगरानी विभाग में की गयी थी. उसने बताया कि मां केकयी देवी से दान पत्र द्वारा जमीन मिली थी. इसके मोटेशन के लिए 10 हजार रुपये मांगे गये थे. निगरानी ने पड़ताल में मामले को सही पाया और गुरुवार की सुबह दिन के 11 बजे रुपये लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया गया. दास को गिरफ्तार कर पहले अंचल मुख्यालय लाया गया और कई कागजात का सत्यापन किया गया.