करंट लगने से एक की मौत
कसबा : थानाक्षेत्र के भभरा लागन पंचायत के लागन पश्चिम टोला के वार्ड छह में ग्यारह हजार वोल्ट बिजली तार की चपेट में आने से रविवार को एक व्यक्ति का मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना के सूचना मिलते ही बीडीओ लोकप्रकाश, सीओ अमर कुमार वर्मा,थानाध्यक्ष विजय कुमार ,मुखिया पति अफजल समेत अन्य मौके पर […]
कसबा : थानाक्षेत्र के भभरा लागन पंचायत के लागन पश्चिम टोला के वार्ड छह में ग्यारह हजार वोल्ट बिजली तार की चपेट में आने से रविवार को एक व्यक्ति का मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना के सूचना मिलते ही बीडीओ लोकप्रकाश, सीओ अमर कुमार वर्मा,थानाध्यक्ष विजय कुमार ,मुखिया पति अफजल समेत अन्य मौके पर पहुंचे. बताया जाता है कि लागन पश्चिम टोल निवासी सबूल नदाफ का पुत्र फईम नदाफ घर से खेत देखने निकला था. रास्ते में नीचे लटक रहे तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी.