महिला की पिटाई मामले में प्राथमिकी दर्ज
केनगर : थाना क्षेत्र के काझा पंचायत के मंडल टोला में पिता-पुत्र द्वारा एक महिला की पिटाई के मामले में पीड़िता के पति राजेश मंडल के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है . सोमवार को काझा निवासी सीताराम मंडल उर्फ लबद्धू मंडल एवं उसके पुत्र बबलू मंडल ने पड़ोसी राजेश की पत्नी […]
केनगर : थाना क्षेत्र के काझा पंचायत के मंडल टोला में पिता-पुत्र द्वारा एक महिला की पिटाई के मामले में पीड़िता के पति राजेश मंडल के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है . सोमवार को काझा निवासी सीताराम मंडल उर्फ लबद्धू मंडल एवं उसके पुत्र बबलू मंडल ने पड़ोसी राजेश की पत्नी बीरन देवी की जमकर पिटाई कर दी थी. घटना में गंभीर रुप से घायल महिला को सदर अस्पताल लाया गया था . जहां उसका इलाज कराया जा रहा है . पुलिस मामले की जांच कर रही है.