चॉकलेट बांट कर दिया नशामुिक्त का संदेश
अभियान. हाजीगंज में बायसी कला मंच का प्रयास पूर्णिया : पूर्व प्रखंड के हाजीगंज में बायसी कला मंच के तत्वावधान में नशामुक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. आदिवासी बहुल इस गांव में छोटे-छोटे बच्चों ने नशामुक्ति अभियान से जुड़े बैनर लेकर गांव का परिभ्रमण किया और समर्थन में जोरदार नारे लगाये. […]
अभियान. हाजीगंज में बायसी कला मंच का प्रयास
पूर्णिया : पूर्व प्रखंड के हाजीगंज में बायसी कला मंच के तत्वावधान में नशामुक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. आदिवासी बहुल इस गांव में छोटे-छोटे बच्चों ने नशामुक्ति अभियान से जुड़े बैनर लेकर गांव का परिभ्रमण किया और समर्थन में जोरदार नारे लगाये.
बायसी कला मंच के सदस्यों ने महिला व पुरुषों से नशा से तौबा करने की अपील की और स्वच्छता और शिक्षा से जुड़ने का आह्वान किया. मुख्य अतिथि के तौर पर बायसी के मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी नीलमणि ने नशा के सेवन से होने वाली समस्याओं की उन्हें जानकारी दी गयी. खास बात यह थी कि उपस्थित लोगों के बीच चॉकलेट बांटा गया और किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने की शपथ दिलायी गयी. शपथ राजू उरांव ने दिलाया.
शपथ में ग्रामीणों ने कहा कि शराब, सिगरेट, खैनी, गांजा नहीं खायेंगे. मौके पर बायसी कला मंच के शशि रंजन, सूरज ऋषि, सुभाष ऋषि आदि उपस्थित थे. मंच के शशिरंजन ने बताया कि शीघ्र ही इस गांव में भी शाम की पाठशाला का आयोजन किया जायेगा. जिसके लिए ग्रामीणों ने भी रजामंदी व्यक्त की.