सुंदर व व्यवस्थित होगा शहर
वार्ड नंबर 30 के जनता चौक से हनुमान नगर के तरफ जाने वाली सड़क का मेयर विभा चौधरी ने शिलान्यास किया. पूर्णिया : शहर के सभी वार्डों में सड़क का निर्माण होगा. शहर सुंदर और व्यवस्थित होगा. सड़क के अलावा नाला व शौचालय तथा अन्य योजनाओं पर भी काम आरंभ कर दिया गया है. मकसद […]
वार्ड नंबर 30 के जनता चौक से हनुमान नगर के तरफ जाने वाली सड़क का मेयर विभा चौधरी ने शिलान्यास किया.
पूर्णिया : शहर के सभी वार्डों में सड़क का निर्माण होगा. शहर सुंदर और व्यवस्थित होगा. सड़क के अलावा नाला व शौचालय तथा अन्य योजनाओं पर भी काम आरंभ कर दिया गया है. मकसद है कि शहर सुंदर और व्यवस्थित हो. उक्त बातें मेयर विभा कुमारी ने जनता चौक स्थित महाराजी हाता में वार्ड नंबर 30 के परिधि में शामिल बंगाली बस्ती जनता चौक से हनुमान नगर के तरफ जाने वाली सड़क के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए शनिवार को कही.
इस दौरान मेयर के अलावा उप महापौर संतोष कुमार यादव, वार्ड पार्षद रेणु कुमारी आदि ने फीता काट कर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. वहीं उप महापौर श्री यादव ने कहा कि विकास योजनाओं में पूरी तरह पारदर्शिता बरती जा रही है और प्रयास यह है कि पूरे नगर निगम क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो. इस मौके पर वरिष्ठ जदयू नेता जितेंद्र यादव, राजद नेता सुमन कुमार, सुमित यादव, भोला कुशवाहा आदि मौजूद थे.