7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंडी की मुख्य सड़क का शिलान्यास आज

पूर्णिया : वर्षों के जद्दोजहद के बाद बुधवार को कृषि मंडी के कारोबारी, व्यापारी, किसान तथा मजदूरों के चेहरे पर हंसी दिखी. दरअसल गुरुवार को कारोबारियों के समस्याओं में से एक समस्या का समाधान को लेकर पहल शुरू हो जायेगी. गुरुवार को कृषि मंडी के मुख्य सड़क का शिलान्यास होगा और सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ […]

पूर्णिया : वर्षों के जद्दोजहद के बाद बुधवार को कृषि मंडी के कारोबारी, व्यापारी, किसान तथा मजदूरों के चेहरे पर हंसी दिखी. दरअसल गुरुवार को कारोबारियों के समस्याओं में से एक समस्या का समाधान को लेकर

पहल शुरू हो जायेगी. गुरुवार को कृषि मंडी के मुख्य सड़क का शिलान्यास होगा और सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा.
इस चिरपरिचित मांग की पूरा होने की उम्मीद से ही मंडी समिति में हर्ष व्याप्त है. गौरतलब है कि वर्ष 2006 में कृषि उत्पादन बाजार समिति के विघटन के बाद सड़कें लगातार टूटती रही, लेकिन उसके जीर्णोद्धार को लेकर कोई पहल नहीं हुई. उसके बाद लगातार मंडी बदहाली के गर्त में समाता चला गया.
बीते नौ वर्षों में बाजार समिति पूरी तरह बदहाल हो चुका है. सड़क टूटने से बढ़ी परेशानी को देखते हुए वर्ष 2013 में व्यवसायियों ने महासंघ का गठन कर सड़क तथा नाला की सफाई को लेकर आवाज बुलंद किया. बावजूद जब कोई पहल नहीं हुई तो महासंघ ने खुद से सड़क में बेडमिशाली गिरा कर सड़क को चलने लायक बनाया था. इस बीच तत्कालीन एसडीएम एवं डीएम ने 116 करोड़ का प्रोजेक्ट बना कर गुलाबबाग मंडी की सूरत बदलने की दिशा में कदम रखा था.
लेकिन यह प्रयास भी सिफर साबित हुआ और 116 करोड़ का प्रोजेक्ट रद्दी की टोकरी में चला गया. बीते वर्ष सांसद संतोष कुशवाहा एवं राज्य सभा के उप सभापति हारूण रशीद के आश्वासन के बाद गुरुवार को सड़क के शिलान्यास की घोषणा के बाद कारोबारियों में हर्ष व्याप्त है. उक्त जानकारी देते हुए महासंघ के अध्यक्ष बबलू चौधरी, मंत्री वीरेंद्र जैन, रूपेश डुंगरवाल, मनोज पुगलिया, सुरेंद्र विनायकिया, सुनील जायसवाल इत्यादि ने जिला प्रशासन एवं विभाग को साधुवाद दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें