11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 करोड़ के पार जायेगा धनतेरस का बाजार

पूर्णिया : धनतेरस पर पूर्णिया में तकरीबन 150 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद जतायी जा रही है. इस बार महंगाई के बावजूद खरीदारों की भीड़ कम नहीं है. धनतेरस पर कार, ऑटो, ट्रक, बस, बाइक के साथ सोना, चांदी, इलेक्ट्रॉनिक एवं इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खरीदारी तेज है. अभी धनतेरस में तकरीबन पांच दिन बांकी […]

पूर्णिया : धनतेरस पर पूर्णिया में तकरीबन 150 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद जतायी जा रही है. इस बार महंगाई के बावजूद खरीदारों की भीड़ कम नहीं है. धनतेरस पर कार, ऑटो, ट्रक, बस, बाइक के साथ सोना, चांदी, इलेक्ट्रॉनिक एवं इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खरीदारी तेज है. अभी धनतेरस में तकरीबन पांच दिन बांकी है,

लेकिन आंकड़ों के मुताबिक धनतेरस का बाजार 125 करोड़ पार कर चुका है. धनतेरस को लेकर करीब 25 ट्रक, 15 मीनी ट्रक, 250 जीप, 1530 कार, 300 ट्रैक्टर, 1987 बाइक, 400 ऑटो बुक हो चुके हैं. धनतेरस तक इसमें 15 से 20 प्रतिशत के और इजाफा होने की बात कही जा रही है. इसके अलावा जिले में 60 ज्वेलरी दुकानें, टीवी, लैपटॉप, मोबाइल, सोफा अदि की दुकानों पर भी बुकिंग जारी है.

लग्जरी व लेटेस्ट मॉडल की है डिमांड : इस वर्ष कई विदेशी कंपनियों के लग्जरी गाड़ियों के साथ देशी कंपनियों के नये मॉडल की गाड़ियों पर ग्राहकों की नजर है. वहीं स्कूटी एवं बाइक का मॉडल युवाओं को भा रहा है. स्थिति यह है कि पसंद के आगे कीमत की परवाह नहीं है. वहीं दूसरी तरफ ज्वेलरी दुकानों में डायमंड जड़ित गहनों का डिमांड देखते हुए दुकानदारों ने भी नये डिजाइनर ज्वेलरी का बड़ा स्टॉक बाजार में उतारा है.
धनतेरस को लेकर दो पहिया से लेकर चार पहिया तथा बड़े वाहनों के शोरूम के साथ-साथ ज्वेलरी, इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रॉनिक्स, सोफा, आलमीरा, कपड़ा आदि की दुकानें सजने लगी है. दुकानदार इस वर्ष ग्राहकों के पसंद का खासा ख्याल रखते हुए ब्रांडेड समानों को दुकान में सजाने लगे हैं. शहर का भट्ठा बाजार, जिला स्कूल रोड, खीरू चौक, भट्ठा कालीबाड़ी चौक, खुश्कीबाग हाट तथा अन्य बाजारों में दुकानें सजने लगी है. ग्राहकों को लुभाने हेतु कई ऑफर भी दिये जा रहे हैं.
कार के बाजार में बड़ी तेजी : इस बार सबसे अधिक कारोबार वाहनों के बाजार में होना तय माना जा रहा है. ट्रकों के साथ बाइक, ऑटो, स्कूटी की बिक्री में जहां पिछले वर्ष की तुलना में 15 से 20 प्रतिशत अधिक बिक्री की उम्मीद सच होती दिख रही है, वहीं रिनॉल्ड, महेंद्रा, मारूति, टाटा, हुंडई आदि ब्रांडों की नये लुक की महंगी गाड़ियां गत वर्ष से अधिक बुक हुई हैं.
उपलब्ध जानकारी के अनुसार अब तक 1530 महंगी कारें बुक हो चुकी है. वहीं इसकी संख्या दो हजार तक पहुंचने की उम्मीद जतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें