अपराध. टायर पंक्चर दुकानदार को पुलिस ने लिया िहरासत में
Advertisement
डिक्कीसे उड़ाये तीन लाख
अपराध. टायर पंक्चर दुकानदार को पुलिस ने लिया िहरासत में टायर पंक्चर दुकान पर हुई चोरी मोटरसाइिकल पंक्चर बनाने वाले पर रुपये गायब करने का आरोप गुलाबबाग मंडी के है पीड़ित गल्ला व्यवसायी पूर्णिया : गल्ला व्यवसायी की बाइक की डिक्की से तीन लाख रुपये गायब करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना सोमवार […]
टायर पंक्चर दुकान पर हुई चोरी
मोटरसाइिकल पंक्चर बनाने वाले पर रुपये गायब करने का आरोप
गुलाबबाग मंडी के है पीड़ित गल्ला व्यवसायी
पूर्णिया : गल्ला व्यवसायी की बाइक की डिक्की से तीन लाख रुपये गायब करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना सोमवार दोपहर 12:30 बजे सदर थाना क्षेत्र के रामराज चौक के निकट एक टायर पंक्चर दुकान पर हुई. पीड़ित व्यवसायी गुलाबबाग स्थित सर्वा टोला के इंद्रजीत राय बताये जाते हैं. व्यवसायी ने घटना की सूचना सदर पुलिस को दी. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर पंक्चर दुकानदार को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.
राजाराम चौक पर बाइक मरम्मत कराने रुका चला गया टहलने के लिए
इंद्रजीत राय ने बताया कि वह सोनौली चौक स्थित एचडीएफसी बैंक से तीन लाख रुपये निकासी कर बैंक से बाहर निकला और बाइक के डिक्की में रुपये रख दिया. ज्यों ही बाइक लेकर आगे बढ़ा, टायर पंक्चर देख कर बाइक को निकट के राजाराम चौक स्थित पंक्चर दुकान में मरम्मती के लिए देकर सोनौली चौक की ओर टहलते हुए चला गया.
वापस आकर टाचर पंक्चर दुकान पहुंचा तो बाइक की डिक्की का लॉक खुला हुआ देखा और डिक्की में रखे हुए तीन लाख रुपये गायब थे. बताया कि वे गुलाबबाग मंडी में गल्ला व्यवसाय का कारोबार करते हैं. मामले को लेकर थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि व्यवसायी द्वारा तीन लाख रुपये चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement