लूट की रकम समेत चार लोग गिरफ्तार

सफलता. तीन घंटे में लूटकांड का उद्भेदन पूर्णिया-बनमनखी मार्ग पर सोमवार शाम हुई लूट की घटना के महज तीन घंटे बाद ही पुिलस ने लूटी गयी रकम के साथ चार अपरािधयों को िगरफ्तार कर िलया. पूर्णिया : केनगर थाना क्षेत्र के इसलामपुर के निकट सोमवार की देर शाम पूर्णिया-बनमनखी मार्ग पर हुए लूट कांड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2016 5:02 AM

सफलता. तीन घंटे में लूटकांड का उद्भेदन

पूर्णिया-बनमनखी मार्ग पर सोमवार शाम हुई लूट की घटना के महज तीन घंटे बाद ही पुिलस ने लूटी गयी रकम के साथ चार अपरािधयों को िगरफ्तार कर िलया.
पूर्णिया : केनगर थाना क्षेत्र के इसलामपुर के निकट सोमवार की देर शाम पूर्णिया-बनमनखी मार्ग पर हुए लूट कांड के तीन घंटे बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर चार अपराधियों को दबोच लिया. महज तीन घंटे में सभी अपराधियों की गिरफ्तारी पूर्णिया पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. पुलिस ने लूटी गयी रकम 65 हजार 600 रुपये सहित दो बाइक एवं घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. उक्त जानकारी सदर एसडीपीओ राजकुमार साह ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये चारों अपराधी जानकीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतराही गांव के हैं. इनमें प्रकाश कुमार यादव, शशिभूषण उर्फ लूटन, बाबुल कुमार उर्फ बबलू कुमार यादव एवं कुंदन कुमार यादव शामिल हैं.
व्यवसायी के साथ हुई थी लूट : एसडीपीओ श्री साह ने बताया कि कसबा थाना के गढ़बनैली निवासी विनय कुमार ठाकुर अपने सहयोगी गौरव कुमार के साथ सोमवार की शाम मधुबनी स्थित देवयानी इंटरप्राइजेज का सेमसंग मोबाइल का रुपया बनमनखी से कलेक्शन कर पूर्णिया लौट रहे थे. इसी क्रम में केनगर थाना क्षेत्र के इसलामपुर के निकट पीछे से दो बाइक पर सवार चार अपराधी ने विनय कुमार ठाकुर को ओवरटेक कर हथियार का भय दिखाते हुए रुकने के लिए मजबूर कर दिया.
अपराधियों ने उन दोनों से 65 हजार 600 रुपये एवं अन्य सामान लूट लिये.
प्रेस लिखी बाइक का लूट में हुआ इस्तेमाल : केनगर थाना क्षेत्र में हुए लूटकांड के बाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई में लूट में प्रयुक्त दो बाइक बरामद की गयी. इनमें एक बाइक पर प्रेस लिखा हुआ है, जो अपराधी बाबुल कुमार उर्फ बबलू कुमार की बतायी जा रही है. एसडीपीओ राजकुमार साह ने हैरानी जताते हुए कहा कि अपराधियों ने पुलिस को चकमा देने के लिए प्रेस लिखा बाइक का इस्तेमाल किया. वहीं गिरफ्तार बबलू ने बताया कि वह एसकेपी प्रेस का रिपोर्टर है.
18 अधिकारियों की बनी थी विशेष टीम
एसडीपीओ श्री साह ने बताया कि लूटकांड के त्वरित उद्भेदन के लिए उनके नेतृत्व में कुल 18 पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों की टीम गठित कर अनुसंधान आरंभ किया गया. घटना के तीन घंटे के अंदर सभी संलिप्त अपराधियों को हथियार के साथ पकड़ लिया गया. पुलिस को लूटी गयी रकम 65 हजार 600 रुपये भी अपराधियों से बरामद करने में कामयाबी मिली. आरोपियों की गिरफ्तारी में सदर अंचल (ब) के पुलिस निरीक्षक रामचरित्र प्रसाद, केनगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार, मरंगा थानाध्यक्ष देवराज राय, जानकीनगर थानाध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद, मीरगंज थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार, सरसी थानाध्यक्ष नंदकिशोर नंदन, चंपानगर ओपी अध्यक्ष घनश्याम कुमार, केनगर थाना के अवर निरीक्षक सुभाष चंद्र मंडल, कमलापति सिंह, सहायक अवर निरीक्षक लईक अहमद, दिनेश पासवान, केहाट के अवर निरीक्षक विधान चंद्र, जानकीनगर थाना के अवर निरीक्षक मुकेश कुमार, केनगर के सहायक अवर निरीक्षक मो सुलतान एवं सोबराती हुसैन के अलावा तकनीकी शाखा के सिपाही रोहित कुमार तथा अजय कुमार शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version