पीड़ितों के अनाज के सड़ने की करायी जाये जांच

रानीपतरा : पूर्व सांसद उदय सिंह ने बुधवार को पूर्व प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का दौरा कर आम लोगों से मिल कर उनकी समस्याएं सुनी और कई शोक संतप्त परिवारों से मिल कर उन्हें सांत्वना भी दी. इसी दौरान उन्हें जानकारी मिली कि महाराजपुर के पंचायत भवन में सैकड़ों क्विंटल अनाज सड़ रहे हैं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2016 5:20 AM

रानीपतरा : पूर्व सांसद उदय सिंह ने बुधवार को पूर्व प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का दौरा कर आम लोगों से मिल कर उनकी समस्याएं सुनी और कई शोक संतप्त परिवारों से मिल कर उन्हें सांत्वना भी दी.

इसी दौरान उन्हें जानकारी मिली कि महाराजपुर के पंचायत भवन में सैकड़ों क्विंटल अनाज सड़ रहे हैं, जो तूफान पीड़ितों के बीच वितरण के लिए मंगाया गया था. श्री सिंह ने इस बाबत बताया कि पंचायत भवन में 800 से अधिक क्विंटल अनाज सड़ रहा है, जिसे गरीबों के बीच बांटा जाना था. उन्होंने बताया कि यह अनाज वर्ष 2015 में आये फैलिन तूफान के पीड़ितों के बीच वितरित होना था. श्री सिंह सबसे पहले खखरैली आदिवासी टोला पहुंचे, जहां सड़क दुर्घटना के मृतक परिवारों से मिले और ढांढस बंधाया.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना सिर्फ दो रुपये में हो रहा है, जिसका लाभ उठाना चाहिए. उन्होंने इस बात पर दुख प्रकट किया घायलों को अब तक प्रशासनिक स्तर पर सहायता नहीं मिली है. श्री सिंह रामपुर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रदीप दास की माता के निधन पर शोक व्यक्त करने उनके घर पहुंचे और भोगा भटगामा जाकर पूर्व मुखिया भुवनेश्वर पोद्दार की पत्नी के निधन पर संवेदना प्रकट किया. जबकि बांसबाड़ी में बाबूलाल सिंह से मिले और उनके पुत्र की हत्या पर उन्हें सांत्वना दिया.
इस मौके पर प्रखंड प्रमुख संतोष राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष जयदेव पोद्दार, प्रमुख प्रतिनिधि प्रमोद राय, भाजपा पंचायत अध्यक्ष जीतेंद्र महलदार, विजय कुमार साह, जगदेव उरांव, मिथिलेश, अरविंद कुमार आदि मौजूद थे.
परिचय :- लोगों से बातचीत करते पूर्व सांसद

Next Article

Exit mobile version