लाखों का सामान लदा ट्रक पूिर्णया से अगवा

पुरैनी : पूर्णिया के गुलाबबाग से लाखों का सामान लेकर आ रहे पुरैनी के विमल साह के टाटा 407 को परोरा के पास हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने अगवा कर लिया. अपराधियों ने एक लाल रंग की कार से ट्रक को ओवरटेक कर बुधवार की रात घटना को अंजाम दिया. यही नहीं अपराधियों ने ट्रक चालक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2016 1:14 AM

पुरैनी : पूर्णिया के गुलाबबाग से लाखों का सामान लेकर आ रहे पुरैनी के विमल साह के टाटा 407 को परोरा के पास हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने अगवा कर लिया. अपराधियों ने एक लाल रंग की कार से ट्रक को ओवरटेक कर बुधवार की रात घटना को अंजाम दिया. यही नहीं अपराधियों ने ट्रक चालक व खलासी को नवगछिया में केला के खेत में मुंह व हाथ-पांव बांध कर फेंक दिया व चंपत हो गये.

ओवरटेक कर रोका ट्रक : गुरुवार की सुबह चालक ने उनकी गिरफ्त से बाहर होकर किसी तरह इसकी सूचना अपने मालिक को दी. चालक पुंटु के अनुसार वह पूर्णिया के गुलाबबाग से पुरैनी के व्यवसायी निर्मल सर्राफ का 100 बोरा मकई का बीज, पुरैनी के संतोष भगत का 17 पैकेट सूजी-मैदा और पुरैनी के ही दिलीप केडिया के लाखों का हार्डवेयर का सामान लादकर गुलाबबाग से चला. पूर्णिया जिले के परोरा के पास एक लाल रंग की कार मे सवार हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने ओवरटेक कर रोका और चालक व
लाखों का सामान…
खिलासी को हथियार दिखा कर अपनी गाड़ी में बैठा लिया और नवगछिया के पास 14 नंबर सड़क पर तेतरी के आसपास केला के खेत मे दोनों के मुंह में कपड़ा ठूंस कर व हाथ-पांव बांध कर छोड़ दिया. सुबह होने पर वे किसी तरह बाहर निकल कर अपने गाड़ी मालिक विमल साह को घटना की जानकारी दी. गाड़ी मालिक द्वारा खोजबीन की जा रही अब तक कुछ भी पता नही चल पाया है. हालांकि, गाड़ी मालिक ने पूर्णिया जिले के केनगर थाना को मामले की जानकारी दे दी है.
लूट संबंधी किसी प्रकार की शिकायत अथवा लिखित आवेदन अब तक प्राप्त नहीं हुआ है. शिकायत मिलने पर जांच करा कर कार्रवाई की जायेगी.
राज कुमार साह, सदर एसडीपीओ सह प्रभारी एसपी, पूर्णिया
चालक व खलासी को अगवा कर नवगछिया में केला के खेत में हाथ-पांव बांध कर फेंका
लाल रंग की कार से
हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

Next Article

Exit mobile version