ससुराल लौट रहे युवक के अपहरण की आशंका
बरारी/पूिर्णया : मजदूरी कर दीपावली व छठ पूजा में बंगलौर से अपने ससुराल उचला बरारी आ रहे प्रदीप मंडल पिता सीताराम मंडल के घर नहीं पहुंचने पर उसके ससुरालवाले अपहरण की आशंका जता रहे हैं. पत्नी पिंकी देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. लापता मजदूर प्रदीप मंडल के साला राजू राय ने […]
बरारी/पूिर्णया : मजदूरी कर दीपावली व छठ पूजा में बंगलौर से अपने ससुराल उचला बरारी आ रहे प्रदीप मंडल पिता सीताराम मंडल के घर नहीं पहुंचने पर उसके ससुरालवाले अपहरण की आशंका जता रहे हैं. पत्नी पिंकी देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. लापता मजदूर प्रदीप मंडल के साला राजू राय ने बताया कि उनके बहनोई प्रदीप मंडल बैंगलुरु में मजदूरी कर ट्रेन से कटिहार के लिए चले थे. 26 अक्तूबर को ट्रेन से दो बजे कटिहार में उतरने पर उनकी बात पत्नी से उनके ससुराल उचला बरारी हुई.
फोन कर उन्होंने आने की बात कही, लेकिन काफी देर होने पर पत्नी ने िफर से फोन लगाया, तो स्विच ऑफ बताया. पत्नी व साला परेशान होकर कटिहार जीआरपी में िदवाली के दिन आवेदन देने गये, लेकिन आवेदन नहीं लेकर फोटो व नाम पता रजिस्टर में दर्ज करने की बात कही गयी. पिंकी देवी ने बताया कि उसकी शादी प्रदीप मंडल पिता सीताराम मंडल, रामनगर कोहबाड़ा बनेली से पूर्णिया में हुई. प्रदीप मंडल उसका पति ‘उचला बरारी के लिए चला था, लेकिन अब तक घर नहीं पहुंचा पत्नी व साला ने अपहरण की आशंका जतायी है.