गुलाबबाग का बिट्टू अग्रवाल गिरफ्तार

सफलता : कालाबाजारी की जब्त खाद प्रकरण मामले का खुलासा बीते 23 िसतंबर को गुलाबबाग जीरो माइल के समीप सदर थाने की पुिलस ने दो ट्रक कालाबाजारी की खाद जब्त की थी. यह खाद दरभंगा से मंगायी गयी थी, जबकि गुलाबबाग पहुंचानी थी. इसी बीच पुिलस ने खाद लदा ट्रक जब्त कर लिया था. पूर्णिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 6:53 AM

सफलता : कालाबाजारी की जब्त खाद प्रकरण मामले का खुलासा

बीते 23 िसतंबर को गुलाबबाग जीरो माइल के समीप सदर थाने की पुिलस ने दो ट्रक कालाबाजारी की खाद जब्त की थी. यह खाद दरभंगा से मंगायी गयी थी, जबकि गुलाबबाग पहुंचानी थी. इसी बीच पुिलस ने खाद लदा ट्रक जब्त कर लिया था.
पूर्णिया : कालाबाजारी के दो ट्रक जब्त खाद प्रकरण का पुलिस ने उद्भेदन कर गुलाबबाग वागेश्वरी के विकास अग्रवाल उर्फ बिट्टू अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया. दरभंगा के मिथिला ट्रेडर्स द्वारा मंगवायी जा रही दो ट्रक खाद विगत 23 सितंबर को गुलाबबाग के जीरो माइल के निकट सदर पुलिस ने बरामद की थी. ट्रक ड्राइवर दरभंगा के राजा कुमार सहनी एवं विजय महतो को गिरफ्तार किया गया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी युगल प्रसाद मेहता के द्वारा मिथिला ट्रेडर्स, दरभंगा एवं गिरफ्तार दोनों ट्रक ड्राइवर तथा अन्य के विरुद्ध थाना कांड संख्या 366/16 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.
कालाबाजारी की खाद मामले में िबट्टू का रहा है आपराधिक इतिहास
अनुसंधान के क्रम में गुलाबबाग के खाद कारोबारी बिट्टू अग्रवाल को गिरफ्तार कर कालाबाजारी के जब्त खाद प्रकरण का पटाक्षेप हुआ. जानकारी देते हुए रविवार को सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि कालाबाजारी के खाद मामले में बिट्टू का आपराधिक इतिहास रहा है.
सदर थाना कांड संख्या 66/16 धारा 07 आवश्यक वस्तु अधिनियम, सदर थाना कांड संख्या 502/12 धारा 419,420,34 भादवि एवं 07 आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं सदर थाना कांड संख्या 194/15 धारा 406,420 भादवि के मामले दर्ज हैं. एसपी श्री तिवारी ने बताया कि जब्त खाद प्रकरण में उनके द्वारा 18 बिंदुओं पर जांच का निर्देश दिया गया. इस दौरान दरभंगा के मिथिला ट्रेडर्स के सभी कर्मियों के मोबाइल नंबर के सीडीआर निकाले गये, ताकि ट्रक ड्राइवर द्वारा इस्तेमाल किये गये मोबाइल नंबर की पहचान की जा सके. अनुसंधान के क्रम में उक्त नंबर का मोबाइल बिट्टू अग्रवाल से बरामद की गयी.
इस मौके पर सदर एसडीपीओ राज कुमार साह, सदर अंचल(अ)के पुलिस निरीक्षक वैदिक पाठक, केहाट थानाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह, सदर थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज,
महिला थानाध्यक्ष मेनका रानी आदि उपस्थित थे.
बकाये रुपये के भुगतान से बचने को लिया नीरज ट्रेडर्स का नाम
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मिथिला ट्रेडर्स का बिट्टू अग्रवाल पर रुपये बकाया था, जिसे भुगतान करने से बचने के लिए उसने नीरज ट्रेडर्स के नाम से खाद मंगवायी. बताया कि नीरज ट्रेडर्स स्थानीय विधायक के पुत्र के नाम से है और इसी नाम से खाद कारोबार होता है. इस नाम के इस्तेमाल कर दरभंगा से कालाबाजारी का खाद पूर्णिया मंगवाने में आसानी होगी ऐसा सोच बिट्टू ने खाद मंगायी.
बिट्टू ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि उसने नीरज ट्रेडर्स का नाम बकाये रुपये के भुगतान से बचने के लिए किया था. एसपी ने बताया कि जब्त खाद मामला में विधायक पुत्र के नाम की चर्चा राजनीतिक मामला बनता जा रहा था इसी वजह से 18 बिंदुओं पर बारीकी से जांच की गयी. उन्होंने बताया कि मिथिला ट्रेडर्स पर कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है.

Next Article

Exit mobile version