एसडीएम-सीओ ने लिया छठ घाटों का जायजा
बायसी : प्रखंड अंतर्गत कई छठ घाटों का बुधवार को एसडीएम सुनील कुमार एवं अंचलाधिकारी संजीव कुमार त्रिवेदी ने जायजा लिया. इस दौरान एसडीएम ने सभी छठ घाटों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. कहा कि छठ घाटों में जहां पानी ज्यादा है, वहां बांस की बैरिकेडिंग मनरेगा के तहत की जायेगी. […]
बायसी : प्रखंड अंतर्गत कई छठ घाटों का बुधवार को एसडीएम सुनील कुमार एवं अंचलाधिकारी संजीव कुमार त्रिवेदी ने जायजा लिया. इस दौरान एसडीएम ने सभी छठ घाटों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. कहा कि छठ घाटों में जहां पानी ज्यादा है, वहां बांस की बैरिकेडिंग मनरेगा के तहत की जायेगी. उन्होंने सीओ को छठ घाटों के लिए नाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा. वहीं थानाध्यक्ष टीपी सिंह को जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती तथा पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने बीडीओ ललन कुमार चौधरी को सभी छठ घाटों का निरीक्षण िकया.