13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धड़ल्ले से जारी है लूट का खेल

दुखद. अवैध लॉटरी में फूलो खान व बाबू भाई ने जमाया िसक्का अमीरी का सपना बेचनेवाले लॉटरी के कारोबारी गरीब लोगों को कंगाल बना रहे हैं. दरअसल लॉटरी भी शराब की तरह लत की चीज है, जिसका नाजायज फायदा उठा कर धंधे से जुड़े लोग लखपति और करोड़पति हो रहे हैं. पूर्णिया : जिला मुख्यालय […]

दुखद. अवैध लॉटरी में फूलो खान व बाबू भाई ने जमाया िसक्का

अमीरी का सपना बेचनेवाले लॉटरी के कारोबारी गरीब लोगों को कंगाल बना रहे हैं. दरअसल लॉटरी भी शराब की तरह लत की चीज है, जिसका नाजायज फायदा उठा कर धंधे से जुड़े लोग लखपति और करोड़पति हो
रहे हैं.
पूर्णिया : जिला मुख्यालय से लेकर गांव तक अवैध लॉटरी का कारोबार धड़ल्ले से जारी है और अमीरी का सपना बेचने वाले लॉटरी के कारोबारी गरीब लोगों को कंगाल बना रहे हैं. दरअसल लॉटरी भी शराब की तरह लत की चीज है, जिसका नाजायज फायदा उठा कर धंधे से जुड़े लोग लाखपति और करोड़पति हो रहे हैं.
अब तक इस धंधे में खुश्कीबाग और गुलाबबाग के कारोबारियों का ही जलवा था, लेकिन अब इन सबों को पीछे छोड़ते हुए महबूब खां टोला निवासी फूलो खान और लाइन बाजार बड़ी मसजिद निवासी तनवीर उर्फ बाबू भाई प्रतिदिन लाखों का कारोबार कर रहे हैं. मिली जानकारी अनुसार केवल फूलो खान और बाबू भाई प्रतिदिन लगभग 05 लाख की लॉटरी का कारोबार कर रहा है. इसमें फूलो खान 3.50 लाख तक का प्रतिदिन कारोबार करता है, जबकि बाबू भाई प्रतिदिन 1.50 लाख का कारोबार कर रहा है. इस प्रकार बीते तीन-चार महीने में अवैध लॉटरी के कारोबार में फूलो खान और बाबू भाई की तूती बोल रही है.
सिक्किम की डियर लॉटरी का है जलवा
सिक्किम राज्य के डियर लॉटरी का पूरे सीमांचल में जलवा है. इसके 10 से 200 सीरिज की लॉटरी बाजारों में बेची जा रही है. बाबूभाई बंगाल के दालकोला स्थित बीके डिस्ट्रीब्यूटर से प्रतिदिन लॉटरी खरीद कर बाइक से पूर्णिया आता है. वहीं फूलो खान बंगाल के इस्लामपुर से एजेंटों के द्वारा प्रतिदिन 3 लाख की लॉटरी खरीद कर पूर्णिया में बेच रहा है. सिक्किम स्टेट के डियर लॉटरी का ड्रा प्रतिदिन अपराह्न 4.30 बजे होता है. बिक्रीकर्ता ग्राहकों को अपने मोबाइल पर ही परिणाम दिखा देते हैं. लॉटरी की टिकट ग्राहकों को 10 रुपये में बेची जा रही है. पूर्णिया से ही लॉटरी की टिकट कोसी के इलाके में भेजी जाती है.
कहां-कहां हो रही बिक्री
शहर के भट्ठा बाजार सब्जी हाट, झंडा चौक, रामबाग बाजार, लाइनबाजार, कालीबाड़ी चौक एवं बस स्टैंड में लॉटरी की बिक्री हो रही है. फूलो खान का कारोबार बस स्टैंड के प्रताप नाम के बैग दुकानदार, मोहन चाय दुकानदार, पिन्टों फोटो दुकानदार के अलावा झंडा चौक पर संतोष नाम के दुकानदार और अशोक द्वारा घूम-घूम कर शहरी क्षेत्रों में लॉटरी बेची जा रही है. वहीं बाबूभाई अपने बाइक से लाइनबाजार, भट्ठा बाजार, सब्जी मंडी एवं बस स्टैंड में लॉटरी बेच रहा है.
जानकार सूत्रों की माने तो फूलो खान व बाबूभाई ने बेहतर पुलिस मैनेजमेंट पर ध्यान दिया और थाना के टाइगर मोबाइल को ही मैनेज कर रखा है. इन दोनों के द्वारा टाइगर मोबाइल को सुविधा शुल्क के रूप में प्रति सप्ताह निर्धारित राशि दी जा रही है. इस प्रकार लॉटरी का यह अवैध कारोबार खूब फल-फूल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें