4.69 करोड़ रुपये से बनेंगी 17 सड़कें

पूर्णिया : सात निश्चय योजना के तहत बनने वाली 17 सड़कें नगर निगम क्षेत्र के कुल 11 वार्डों में बनेगी. इन पीसीसी सड़कों के साथ कई वार्डों में पक्की नाला का निर्माण भी कराया जायेगा. इन सड़कों और नालों का निर्माण वार्ड संख्या 21, 25, 26, 28, 30, 34, 37, 38, 39, 40 और 41 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2016 6:53 AM

पूर्णिया : सात निश्चय योजना के तहत बनने वाली 17 सड़कें नगर निगम क्षेत्र के कुल 11 वार्डों में बनेगी. इन पीसीसी सड़कों के साथ कई वार्डों में पक्की नाला का निर्माण भी कराया जायेगा. इन सड़कों और नालों का निर्माण वार्ड संख्या 21, 25, 26, 28, 30, 34, 37, 38, 39, 40 और 41 में होना है. शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए मेयर विभा कुमारी ने कहा कि शहर संवरेगा, सड़कें पक्की होगी, जलजमाव की समस्या से शहर और शहरवासियों को मुक्ति मिलेगी. इसे लेकर निगम का प्रण,

प्रतिज्ञा और सरकार का निश्चय दिखने लगा है. महापौर ने कहा कि विकास की धारा चल पड़ी है. लगातार वार्डों में सड़कों और पक्की नाला का निर्माण जारी है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य स्वच्छ, सुंदर और समस्या मुक्त शहर का नवनिर्माण करना है, ताकि हम स्मार्ट सिटी के प्रतिस्पर्धा में शामिल होकर शहर को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिलाया जा सके. इसके लिए सारी योजनाओं पर निरंतर कार्य जारी है. वहीं उप महापौर संतोष कुमार यादव ने कहा कि हम अपना प्रयास लगातार जारी रखने के साथ आपके सहयोग के आकांक्षी हैं. कूड़ा-कचरा सड़कों, नुक्कड़ों तथा नाला में नहीं फेंके.

स्वच्छता के हमारे अभियान में आप भी सहयोगी बने. इस मौके पर वार्ड पार्षद राजीव कुमार, बेली देवी, लाल बहादुर यादव, विजय उरांव, रीमा दास, बबलू कुमार, अमित कुमार डब्लू, शबनम आरा, नवल किशोर प्रसाद, रेणु कुमारी, राजकुमार यादव, जानकी देवी, विलास चौधरी, शिवशंकर सिंह के अलावा जदयू नेता जितेंद्र यादव, संजय सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version