शहर में चल रहा लाल रक्त का काला धंधा
पूर्णिया : लाइन बाजार स्थित अवैध प्रसव घर एवं मानकविहीन पैथोलॉजी सेंटरों में धड़ल्ले से लाल रक्त का काला कारोबार संचालित हो रहा है. इन स्थानों से संग्रहित रक्त की खपत लाइन बाजार के विभिन्न नर्सिंग होम सहित सीमांचल के सभी जिले में हो रही है. केवल लाइन बाजार में लगभग डेढ़ सौ से अधिक […]
पूर्णिया : लाइन बाजार स्थित अवैध प्रसव घर एवं मानकविहीन पैथोलॉजी सेंटरों में धड़ल्ले से लाल रक्त का काला कारोबार संचालित हो रहा है. इन स्थानों से संग्रहित रक्त की खपत लाइन बाजार के विभिन्न नर्सिंग होम सहित सीमांचल के सभी जिले में हो रही है. केवल लाइन बाजार में लगभग डेढ़ सौ से अधिक लोग खून के काले कारोबार से जुड़े हुए हैं. इस कारोबार से जुड़े लोगों ने लगभग छह सौ से अधिक रक्त विक्रेताओं की फौज खड़ी कर रखी है.
इन्हीं अवैध रक्त के सहारे डॉक्टर मरीजों को स्वस्थ करने का दावा कर रहे हैं. आश्चर्य इस बात का है कि इतना बड़े रैकेट का संचालन हो रहा है और विभाग और स्थानीय प्रशासन खामोश है.
हरकत में आया विभाग : प्रसव माफियाओं एवं मानक विहीन पैथोलॉजी संचालकों पर कार्रवाई के लिए विभाग टीम का गठन कर रही है. इस बाबत प्रशासन से दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की मांग की गयी है. कार्रवाई की तमाम औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद विभाग ऐसे सेंटरों पर छापेमारी का विचार कर रही है. विभाग यह कार्रवाई कब करेगी,यह तय नहीं हो पाया है. ऐसा माना जा रहा है कि विभागीय कार्रवाई से कई अवैध सेंटरों में गाज गिरने की संभावना है.विभागीय सुत्रों के अनुसार तमाम अवैध सेंटरों की सूची तैयार करने का काम पूरा कर लिया गया है.अब कार्रवाई का इंतजार है.
सफेदपोश काले कारोबार को दे रहे हैं खुला संरक्षण
सड़क छाप महिलाओं के माध्यम से अवैध प्रसव गृह व मानक विहीन पैथोलॉजी के धंधे के संचालन के पीछे कई सफेदपोश व घनाढ्य लोग मौजूद हैं. बताया जाता है कि इस काले कारोबार में लाइन बाजार के कई बड़े दवा विक्रेताओं के भी रूपये लगे हुए हैं. जानकार बताते हैं कि जिले के विभिन्न इलाके में फैले हुए लगभग डेढ़ सौ एजेंटों के माध्यम से लगभग छह सौ से भी अधिक रक्त विक्रेताओं को आर्थिक सहायता पहुंचायी जाती है. जरुरत पड़ने पर ऐसे रक्त विक्रेताओं को बुला कर उनके शरीर से रक्त निचोड़ा जाता है. ऐसे रक्त विक्रेताओं से प्रभात कॉलोनी डोनर चौक, रामबाग, कसाई मुहल्ला ,लूट मुहल्ला,नेवालाल चौक सहित कई मुहल्ले पटे पड़े हैं.
सीमांचल तक पसार चुके हैं पांव
जानकार बताते हैँ कि सीमांचल के तमाम जिले में चल रहे रक्त अधिकोषों में पूर्णिया के लोग ही कुंडली जमाये बैठै हैं. जिससे रक्त माफियाओं के पांव सीमांचल के चप्पे चप्पे में फैले हुए हैं. जानकारों की माने तो उन स्थानों में आर्थिक प्रलोभन देकर रक्त विक्रेताओं की फौज खड़ी की जा रही है.वहां के भी खून की खपत लाइन बाजार के तमाम नर्सिँग होम में किया जा रहा है. संग्रहित रक्त को लाइन बाजार के एजेंट अपने घरों में फ्रीजर में रखते हैं. आवश्यकता पड़ने पर उन रक्तों को रक्त अधिकोषों की वैध्यता की मुहर लगा कर पुन: एजेंट को सुपूर्द कर दिया जाता है.