बिजली बिल में खपे बड़े नोट, 5.24 करोड़ वसूली
पूर्णिया : बकाये बिजली बिल के वसूली के लिए बिजली विभाग के निकाले गये नायाब तरीके का असर विभाग के काउंटर पर उपभोक्ताओं की भीड़ के रूप में देखने को मिल रही है. मंगलवार को बकाये बिल की वसूली लगभग 5.24 करोड़ की हुई. विभाग द्वारा माइकिंग एवं पोस्टर तथा मोबाइल एसएमएस के जरिये उपभोक्ताओं […]
पूर्णिया : बकाये बिजली बिल के वसूली के लिए बिजली विभाग के निकाले गये नायाब तरीके का असर विभाग के काउंटर पर उपभोक्ताओं की भीड़ के रूप में देखने को मिल रही है. मंगलवार को बकाये बिल की वसूली लगभग 5.24 करोड़ की हुई. विभाग द्वारा माइकिंग एवं पोस्टर तथा मोबाइल एसएमएस के जरिये उपभोक्ताओं से बकाये बिजली बिल के भुगतान में 500 एवं 1000 के नोट जमा करने का मौका दिया गया. यह मौका 11 नवंबर से 14 नवंबर तक दिया गया.
इस दौरान विभाग को 4.48 करोड़ के राजस्व की वसूली हुई, जो बिहार में एक रिकॉर्ड स्थापित किया है. वहीं मंगलवार को 76 लाख रूपये की वसूली की गयी. इस परिणाम से उत्साहित अब विद्युत विभाग द्वारा 24 नवंबर तक बकाये बिजली बिल के भुगतान करने का समय विस्तारित किया गया है. जिससे उपभोक्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
विभाग के कार्यपालक अभियंता रमेंद्र कुमार ने बताया कि अब 24 नवंबर तक बिजली बिल का भुगतान पुराने नोटों के साथ बिना झमेले के होगा. इसके लिए शहरी उपभोक्ताओं के लिए 05, ग्रामीण के लिए 06, गुलाबबाग एवं धमदाहा में 02-02 तथा बनमनखी में 01 काउंटर खोला गया है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बिल वसूली के लिए देर शाम तक काउंटर खुला रहता है.