17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुन्नी को प्रेमजाल में फांस मुंबई ले गया सन्नी

इससे पूर्व एक युवती से रचा चुका है प्रेम विवाह सन्नी के पिता मो बबलू सदर थाना का है वाहन चालक लड़की के माता-पिता का रो-रो कर है बुरा हाल पूर्णिया : सदर थाना क्षेत्र के पूर्णिया सिटी स्थित बसंतबाग से मंगलवार की दोपहर पूरण साव की 16 वर्षीय पुत्री मुन्नी (काल्पनिक नाम) नाटकीय ढंग […]

इससे पूर्व एक युवती से रचा चुका है प्रेम विवाह

सन्नी के पिता मो बबलू सदर थाना का है वाहन चालक
लड़की के माता-पिता का रो-रो कर है बुरा हाल
पूर्णिया : सदर थाना क्षेत्र के पूर्णिया सिटी स्थित बसंतबाग से मंगलवार की दोपहर पूरण साव की 16 वर्षीय पुत्री मुन्नी (काल्पनिक नाम) नाटकीय ढंग से गायब हो गयी. श्री साह ने पुत्री को गायब करने का आरोप पासी टोला के सन्नी नामक युवक पर लगाया है और इस बाबत सदर थाना में आवेदन दिया है. सन्नी के पिता मो बबलू सदर थाना के वाहन पर निजी चालक के रूप में कार्यरत हैं. पिता ने इस मामले में बताया कि उसके पुत्र द्वारा जब सन्नी से मुन्नी के गायब होने की बात फोन पर कहीं गयी तो सन्नी ने कहा कि चिंता नहीं करो,
तुम्हारी बहन जल्द घर आ जायेगी. सन्नी ने भाई को दो मोबाइल नंबर क्रमश: 7366020191 एवं 7546811313 दिये और कहा कि बहन से बात हो जायेगी. पिता ने बताया कि सन्नी के साथ उनका पुत्र भी डीजे का काम करता था. इधर तीन माह पूर्व उत्तम मुंबई जाकर रहने लगा.
चर्चा यह है कि मुंबई में सन्नी सेक्स रैकेट से कारोबार से जुड़ चुका है. बताया जाता है कि सन्नी ने इससे पूर्व दो अन्य लड़कियों को अपने प्रेमजाल में फंसा कर भगा चुका है. इसमें से एक लड़की से उसने शादी भी कर रखा है.
मुंबई में सेक्स रैकेट चलाता है सन्नी
स्थानीय लोगों की मानें तो सन्नी इन दिनों मुंबई में रह कर सेक्स रैकेट चला रहा है. वह भोली-भाली लड़कियों को प्रेमजाल में फंसा कर अपने गिरफ्त में जिस्मफरोशी का कारोबार करवाता रहता है. मुन्नी के पिता को भी यह आशंका है कि सन्नी उसे मुंबई ले गया है. उन्होंने बताया कि मंगलवार की दोपहर तीन लड़के उसके पड़ोस में आया था. वह सन्नी के द्वारा वहां भेजा गया था.
इन्हीं तीनों ने उनकी लड़की को घर से गायब कर लिया. बताया कि वह वे एवं उनकी पत्नी पेशे से मजदूर है और उनका दोनों लड़का भी निजी संस्थान में काम करता है. इसी कारण वे सभी दिन भर घर से बाहर रहते हैं. मुन्नी घर पर अकेली थी, जिसका लाभ उठा कर लड़कों ने उसे भगा ले गया. उन्होंने बताया कि सन्नी के पिता सदर थाने में वाहन चालक हैं, जिसकी धौंस सन्नी आम लोगों पर दिखाता रहता है. इस इलाके में सन्नी की करतूत से लोग दहशत में रहते हैं.
गायब लड़की के पिता के आवेदन पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. तत्काल ही थाने के प्राइवेट चालक मो बबलू को हटा दिया गया है. लड़की की बरामदगी के लिए प्रयास तेज कर दिये गये हैं.
निशांत कुमार तिवारी, एसपी, पूर्णिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें