मुंबई से आ सुषमा को ले गया
अपहरण. िकशोरी के परिजनों ने की सन्नी से पूछताछ की मांग पूर्णिया : पांच दिनों से सिटी से गायब किशोरी की बरामदगी को लेकर पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान आरंभ कर दिया है. वहीं किशोरी के परिजन इस बात पर अडिग हैं कि सन्नी और मन्नू ने मिल कर किशोरी को गायब किया है. किशोरी के […]
अपहरण. िकशोरी के परिजनों ने की सन्नी से पूछताछ की मांग
पूर्णिया : पांच दिनों से सिटी से गायब किशोरी की बरामदगी को लेकर पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान आरंभ कर दिया है. वहीं किशोरी के परिजन इस बात पर अडिग हैं कि सन्नी और मन्नू ने मिल कर किशोरी को गायब किया है. किशोरी के पिता दुर्गा साह एवं मां पूर्णिमा साह ने बताया कि मन्नू और सन्नी को पुलिस हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर ही उनकी पुत्री का पता चल सकेगा. गौरतलब है कि किशोरी प्रकरण में सिटी पासी टोला के मो बबलू के पुत्र सन्नी को आरोपी बनाया गया.
जबकि सिटी बसंतबाग नया टोला का मो मोईम के पुत्र मन्नू की भी संलिप्तता बतायी जा रही है. गौरतलब है कि 15 नवंबर को किशोरी सुषमा को प्रेम जाल में फांस कर भगा ले जाया गया है.
परिजनों का रो-रो कर है बुरा हाल : किशोरी के पिता ने बताया कि जब से सुषमा घर से गायब हुई है, तब से न तो वे काम पर गये हैं और न ही उनकी पत्नी व बच्चे ही घर से बाहर निकले हैं. सुषमा की मां पूर्णिमा साह स्थानीय एक दालमोट फैक्टरी में काम करती है और उत्तम व उसका छोटा भाई दुकान में सेल्स मेन का काम करता है. बताया कि सुषमा 2016 में मैट्रिक की परीक्षा दी थी और उसकी जन्मतिथि 01 जनवरी 2000 है. परिजनों का कहना है कि अगर सन्नी और मन्नू के परिजनों से सख्ती से पूछताछ की जाये और दबाव बनाया जाये तो सुषमा की बरामदगी संभव है.