सेंट्रल जेल के कैदी की सदर अस्पताल में मौत

पूर्णिया : सेंट्रल जेल में हत्या के सजायाफ्ता कैदी की मौत सदर अस्पताल में सोमवार को इलाज के दौरान हो गयी. वह किडनी रोग से ग्रसित था. उसकी दोनों किडनी खराब थी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार सुपौल जिला के किशनपुर थाना क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2016 6:36 AM

पूर्णिया : सेंट्रल जेल में हत्या के सजायाफ्ता कैदी की मौत सदर अस्पताल में सोमवार को इलाज के दौरान हो गयी. वह किडनी रोग से ग्रसित था. उसकी दोनों किडनी खराब थी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार सुपौल जिला के किशनपुर थाना क्षेत्र के पीरगंज निवासी मो मतिउर्रहमान का पुत्र मो मोजीबुर रहमान पिछले एक साल से पूर्णिया सेंट्रल जेल में हत्या मामले में सजा काट रहा था.

मृत कैदी के भाई अनिसुर रहमान ने बताया कि वर्ष 2014 में वह एक दवा विक्रेता कालू सिंह की हत्या के झूठे मुकदमे में सजायाफ्ता था. शुरुआती कुछ दिन सुपौल के वीरपुर जेल में बंद रहा था. वहां से एक वर्ष पूर्व पूर्णिया के सेंट्रल जेल लाया गया था. अनिसुर के अनुसार वह पिछले डेढ़ माह से गुर्दे के रोग से परेशान था. इस दौरान उसका दो बार पीएमसीएच में भी इलाज कराया गया. रविवार को हालत गंभीर होने पर उसे सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गयी.

िकडनी रोग से ग्रसित था मोजीबुर, दोनों िकडनी हो गयी थी खराब
सुपौल के किशनपुर थाना क्षेत्र के पीरगंज का रहनेवाला था

Next Article

Exit mobile version