अब केंद्र सरकार के पाले में है हवाई अड्डा पर अंतिम फैसला

चूनापुर हवाई अड्डे पर हुई बैठक बेनतीजा पूर्णिया : पूर्णिया से घरेलू विमान सेवा शुरू करने को लेकर अंतिम फैसला अब एक बार फिर केंद्र सरकार के पाले में चला गया है. इस बाबत मंगलवार को चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा पर हुई बैठक बेनतीजा रही. इससे पूर्व सोमवार को भी हवाई अड्डा विस्तारीकरण को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 4:30 AM

चूनापुर हवाई अड्डे पर हुई बैठक बेनतीजा

पूर्णिया : पूर्णिया से घरेलू विमान सेवा शुरू करने को लेकर अंतिम फैसला अब एक बार फिर केंद्र सरकार के पाले में चला गया है. इस बाबत मंगलवार को चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा पर हुई बैठक बेनतीजा रही. इससे पूर्व सोमवार को भी हवाई अड्डा विस्तारीकरण को लेकर भी उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें सिविल एविएशन के सचिव व एयरपोर्ट ऑथोरिटी पटना के सीएमडी सहित जिला पदाधिकारी पंकज कुमार पाल व अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए थे.
सोमवार को हुई चर्चा में यह तय हुआ था कि फिलहाल एयरपोर्ट के पास करीब 05 एकड़ जमीन है. लेकिन विस्तारीकरण में इसे 60 से 67 एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी. बैठक के उपरांत अधिकरियों ने चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा के दक्षिण गोआसी गांव की खाली जमीन का भी मुआयना किया था.
मंगलवार की सुबह हुई बैठक में हवाई अड्डा विस्तार संबंधी कार्य योजना पर चर्चा की गयी. इस क्रम में सिविल एविएशन और वायु सेना अधिकारियों में विस्तारीकरण की दिशा को लेकर सहमति नहीं बन सकी. इसके बाद तय हुआ कि दोंनों अलग-अलग केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट भेजेंगे. दरअसल सिविल एविएशन विभाग के अधिकारी हवाई अड्डा का विस्तार उत्तर दिशा की ओर चाह रहे थे और इसी दिशा में निर्माण कार्य पर भी उनका जोर था.
लेकिन वायु सेना अधिकारी इसके विपरीत दक्षिण दिशा में विस्तार और निर्माण कार्य पर जोर दे रहे थे. लंबी बैठक के बाद जब अंतिम सहमति नहीं बनी तो रिपोर्ट अलग-अलग सौंपने का निर्णय लिया गया. बैठक के उपरांत सिविल एविशन सचिव व एयरपोर्ट ऑथोरिटी के सीएमडी वापस लौट गये. मंगलवार को हुई बैठक में अपर समाहर्ता डा रवींद्र नाथ,
डीएलएओ अर्जुन प्रताप चंद्र व केनगर सीओ रवि शंकर सिन्हा मौजूद थे. गौरतलब है कि इससे पूर्व सिविल एविएशन सचिव व एयरपोर्ट ऑथोरिटी के सीएमडी ने गत 15 नवंबर को भी विस्तारीकरण को लेकर चूनापुर सैन्य हवाई अड्डे का दौरा किया था.
सोमवार को भी हवाई अड्डा विस्तारीकरण को लेकर हुई थी उच्च स्तरीय बैठक,
सिविल एविएशन के सचिव व एयरपोर्ट ऑथोरिटी पटना के सीएमडी सहित डीएम व अन्य प्रशासनिक अधिकारी हुए थे शामिल

Next Article

Exit mobile version