15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मदरसा के हेड मौलवी के घर से 10 बोरा चावल जब्त

स्कूलों में पहुंचना था एमडीएम का चावल ग्रामीणों को लगी घटना की भनक, पुिलस को दी गयी जानकारी पुिलस ने की कार्रवाई रानीपतरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव में बुधवार को एमडीएम का 10 बोरा चावल पुलिस ने जब्त किया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है एमडीएम का चावल विक्रमपुर पंचायत […]

स्कूलों में पहुंचना था एमडीएम का चावल

ग्रामीणों को लगी घटना की भनक, पुिलस को दी गयी जानकारी
पुिलस ने की कार्रवाई
रानीपतरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव में बुधवार को एमडीएम का 10 बोरा चावल पुलिस ने जब्त किया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है एमडीएम का चावल विक्रमपुर पंचायत के सभी विद्यालय में टैक्ट्रर से पहुंचाना था. इस क्रम में महेंद्रपुर मदरसा में चावल आपूर्ति के उपरांत कन्या पाठशाला महेंद्रपुर में चावल पहुंचाया जाना था. लेकिन यह चावल महेंद्रपुर मदरसा के हेड मौलवी मो असद के घर परमानंदपुर में पहुंचा दिया गया. कुछ ग्रामीणों को जब इसकी भनक लगी तो इसकी सूचना मुफस्सिल पुलिस को दी गयी. इसके बाद अनि नमित कुमार झा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और
चावल जब्त कर लिया. ग्रामीणों ने बताया कि मदरसा में मंगलवार की देर संध्या चावल पहुंचा गया था. ट्रैक्टर रात में ही मध्य विद्यालय परमानंदपुर के लिए निकल गया. लेकिन नहर पुल के समीप पहुंचते ही ट्रैक्टर के ट्रेलर का बैरिंग टूट गया. इसके बाद टैक्ट्रर चालक ने ट्रैक्टर हेड मौलवी के दरवाजे पर खड़ा कर दिया और रात भर ट्रैक्टर वहीं रहा. लेकिन बुधवार की दोपहर ठीक होने के बाद ट्रैक्टर से 10 बोरी चावल हेड मौलवी के घर ही उतार दिया गया. पुलिसिया पूछताछ में बताया गया कि यह चावल कन्या पाठशाला महेंद्रपुर का है, जबकि कन्या पाठशाला की प्रधान अंगूरी प्रवीण ने बताया कि वह अवकाश पर हैं और उन्हें चावल मिलने की कोई सूचना भी नहीं है. साधनसेवी संतोष कुमार रजक ने बताया कि चावल को सील कर कन्या पाठशाला महेंद्रपुर के हवाले कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें