पूर्णिया कोर्ट में अधिवक्ता थे सारंधर

पूर्णिया : पिता की मौत व माता की गंभीर स्थिति की खबर सुन कर संजय अपने पत्नी मोनी के साथ बुधवार की सुबह सदर अस्पताल पहुंचे. संजय ने बताया कि सौरभ सनकी स्वभाव का है. वह अब उसकी भी हत्या कर सकता है. बताया कि इधर 15 दिन पूर्व से सौरभ व उसकी पत्नी बच्चों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2016 6:15 AM

पूर्णिया : पिता की मौत व माता की गंभीर स्थिति की खबर सुन कर संजय अपने पत्नी मोनी के साथ बुधवार की सुबह सदर अस्पताल पहुंचे. संजय ने बताया कि सौरभ सनकी स्वभाव का है. वह अब उसकी भी हत्या कर सकता है. बताया कि इधर 15 दिन पूर्व से सौरभ व उसकी पत्नी बच्चों के साथ महादेवपुर गांव में ललउ नाम के व्यक्ति के घर रह कर माता-पिता की हत्या की साजिश रच रहा था. जयप्रकाश कॉलोनी स्थित सौरभ के किरायेदार ने भी बताया कि सौरभ परिवार के साथ विगत 15 दिनों से घर पर नहीं रह रहा था.

बेटे के भय से मां-बाप ने छोड़ा शहर
सौरभ किसी भी स्थिति में बड़े भाई को संपत्ति में भागीदार नहीं बनाना चाहता था. माता-पिता के विरोध किये जाने पर वह अक्सर दोनों की पिटाई करता रहता था. इस मामले को लेकर माता-पिता ने एसपी के जनता दरबार में कई बार आवेदन देकर गुहार लगायी. लेकिन पुलिसिया कार्रवाई नहीं होते देख सौरभ का हौसला बुलंद होता गया और उसने दोनों की पिटाई कर घर से बाहर कर दिया. माता-पिता करीब छह महीने तक स्थानीय प्रभात कॉलोनी में एक किराये के मकान में भी रहे थे.
यहां भी जब उसे परेशानी होने लगी तो गांव चले गये और वहां टीन और फूस का घर बना कर रहने लगे. संजय पटना में एक दवा कंपनी में मैनेजर है. वह वहां मकान खरीदना चाहता है. इसी कारण जयप्रकाश कॉलोनी के 05 कट्ठा जमीन में से 2.5 कट्ठा जमीन वह बेचना चाहता था. संजय ने बताया कि छोटे भाई से उन्होंने 2.5 कट्ठा जमीन की मांग की थी, लेकिन वह देने को तैयार नहीं था.

Next Article

Exit mobile version